विज्ञापन
This Article is From Nov 13, 2020

कोविड-19 के मद्देनजर दीपावली से लेकर छठ पर्व तक व्यापक सावधानी बरतने की आवश्यकता : योगी आदित्यनाथ

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोविड-19 के मद्देनजर त्योहारों में पूरी सतर्कता बरतने के निर्देश देते हुये कहा है कि दीपावली से लेकर छठ पर्व तक व्यापक सावधानी की आवश्यकता है, क्योंकि इस दौरान लोग आपस में भेंट करते हैं.

कोविड-19 के मद्देनजर दीपावली से लेकर छठ पर्व तक व्यापक सावधानी बरतने की आवश्यकता : योगी आदित्यनाथ
योगी आदित्यनाथ (फाइल फोटो)
लखनऊ:

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोविड-19 के मद्देनजर त्योहारों में पूरी सतर्कता बरतने के निर्देश देते हुये कहा है कि दीपावली से लेकर छठ पर्व तक व्यापक सावधानी की आवश्यकता है, क्योंकि इस दौरान लोग आपस में भेंट करते हैं. उन्होंने कहा कि छठ पर्व सामूहिक रूप से सम्पन्न किया जाता है, इसे देखते हुए जनपद स्तर पर समीक्षा करते हुए संक्रमण नियंत्रण के प्रभावी उपाय सुनिश्चित करने के निर्देश दिये गए हैं.मुख्यमंत्री आदित्यनाथ शुक्रवार को यहां अपने सरकारी आवास पर आयोजित एक उच्चस्तरीय बैठक में अनलॉक व्यवस्था की समीक्षा कर रहे थे. उन्होंने कहा कि कोविड-19 से बचाव के सम्बन्ध में जागरूकता फैलाने के लिए विशेष प्रयास किये जाएं.


मुख्यमंत्री ने निर्देश दिये कि जनपद लखनऊ, कानपुर नगर, वाराणसी तथा मेरठ में कोविड-19 से स्वस्थ होने वालों की दर को बेहतर करने के लिए उपचार व्यवस्था को सुदृढ़ बनाया जाए. उन्होंने कहा कि कोविड-19 की जांच का कार्य पूरी गति से संचालित किया जाए. उन्होंने निगरानी व्यवस्था को प्रभावी ढंग से लागू रखने के निर्देश भी दिये हैं.उन्होंने निर्देश दिये कि स्वास्थ्य विभाग एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग त्योहारों के मद्देनजर पूरी सतर्कता बरतें. मेडिकल कॉलेजों, जिला अस्पतालों, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र स्तर पर आपातकालीन व्यवस्था को सक्रिय और प्रभावी बनाकर रखा जाए.


आदित्यनाथ ने कहा कि रोजगार सृजन के लिए प्रभावी प्रयास किये जाएं, इस सम्बन्ध में एक कार्ययोजना तैयार कर उसे लागू किया जाए. उन्होंने दीपावली एवं छठ पर्व के बाद मनरेगा के तहत तालाबों के पुनरुद्धार कार्य को प्रारम्भ किये जाने के निर्देश भी दिये.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com