विज्ञापन
This Article is From Apr 28, 2020

कोरोनावायरस के खिलाफ जंग में RBI कर्मचारी पीएम-केयर्स में देंगे 7 करोड़ रुपये

भारतीय रिजर्व बैंक के कर्मचारियों ने अपना एक या उससे अधिक दिन का वेतन पीएम-केयर्स कोष में देने का निर्णय किया है.

कोरोनावायरस के खिलाफ जंग में RBI कर्मचारी पीएम-केयर्स में देंगे 7 करोड़ रुपये
आरबीआई के कर्मचारियों ने पीएम केयर्स में 7 करोड़ रुपये की राशि दान करने का फैसला किया है.
मुंबई:

भारतीय रिजर्व बैंक के कर्मचारियों ने अपना एक या उससे अधिक दिन का वेतन पीएम-केयर्स कोष में देने का निर्णय किया है. आरबीआई ने मंगलवार को बताया कि यह कुल राशि 7.30 करोड़ रुपये होगी. आरबीआई ने एक बयान में कहा कि कोरोनावायरस संकट के समय जरूरतमंदों की मदद के लिए सरकार ने ‘आकस्मिक परिस्थितियों के लिए प्रधानमंत्री नागरिक सहायता और राहत कोष' (पीएम-केयर्स) बनाया है. इसमें विभिन्न क्षेत्रों की ओर से मदद भेजी जा रही है.

केंद्रीय बैंक ने कहा उसके कर्मचारियों ने भी इस कोष में दान देने का निर्णय किया है. वह अपने एक या उससे अधिक दिन का वेतन इस कोष के लिए देंगे. कर्मचारियों की ओर से कुल 7.30 करोड़ रुपये इस कोष में दिए जाएंगे.

बता दें कि पीएम मोदी ने कोरोनावायरस महामारी से निपटने के लिए ‘‘प्रधानमंत्री नागरिक सहायता एवं आपात स्थिति राहत कोष'' (पीएम केयर्स फंड) स्थापना की घोषणा की थी.'' कई केंद्रीय मंत्रियों, निजी संस्थाओं, उद्योगपतियों और सरकारी संगठनों ने प्रधानमंत्री की घोषणा पर प्रतिक्रिया दी है और कोष में योगदान दिया है. पीएम केयर्स एक पब्लिक चैरिटेबल ट्रस्ट है और ये देश और विदेश से कोरोना से लड़ने के लिए मिलने वाली मदद के लिए बनाया गया है.

प्राइम मिनिस्टर सिटीज़न असिस्टेंस एंड रिलीफ इन इमरजेंसी सिचुएशन फंड में कोई भी कितनी भी राशि सरकार को इस महामारी से लड़ने के लिए डोनेट कर सकता है. सरकार द्वारा कहा गया है कि पीएम-केयर्स फंड में आप जो भी राशि डोनेट करते हैं, उसपर इनकम टैक्स सेक्शन 80(जी) के तहत टैक्स में छूट मिलेगी.


 

कोरोनावायरस के और 6 नए लक्षण- अमेरिकी एजेंसी

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
दिल्ली में भारी बारिश के आसार, जानिए मौसम का हाल
कोरोनावायरस के खिलाफ जंग में RBI कर्मचारी पीएम-केयर्स में देंगे 7 करोड़ रुपये
बिहार की राजनीति में कब उतर रहे हैं प्रशांत किशोर, किस वोट वैंक पर गड़ाए हुए हैं अपनी नजर
Next Article
बिहार की राजनीति में कब उतर रहे हैं प्रशांत किशोर, किस वोट वैंक पर गड़ाए हुए हैं अपनी नजर
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com