विज्ञापन
Story ProgressBack
This Article is From Feb 12, 2022

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में एक चौथाई उम्मीदवारों के खिलाफ हैं आपराधिक मामले

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (Uttar Pradesh Assembly Elections) के दूसरे चरण में 854 उम्मीदवारों (Candidates) में करीब 147 प्रत्याशियों (25 फीसद) के विरूद्ध आपराधिक मामले (Criminal Cases) दर्ज हैं.

Read Time: 2 mins
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में एक चौथाई उम्मीदवारों के खिलाफ हैं आपराधिक मामले
584 में से 147 उम्मीदवारों ने घोषित किया कि उनके विरूद्ध आपराधिक मामले हैं
नई दिल्ली:

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (Uttar Pradesh Assembly Elections) के दूसरे चरण में 854 उम्मीदवारों (Candidates) में करीब 147 प्रत्याशियों (25 फीसद) के विरूद्ध आपराधिक मामले (Criminal Cases) दर्ज हैं. एसोसिएशन फोर डेमोक्रेटिक रिफोर्म्स (ADR) ने बुधवार का यह जानकारी दी. उत्तर प्रदेश इलेक्शन वाच और एसोसिएशन फोर डेमोक्रेटिक रिफोर्म्स ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में चुनाव लड़ रहे 586 उम्मीदवारों में से 584 के हलफनामों का विश्लेषण किया . दो उम्मीदवारों के हलफनामों का विश्लेषण नहीं किया जा सका क्योंकि उनकी अच्छी तरह स्कैनिंग नहीं हो पायी या फिर पूर्ण हलफनामे चुनाव आयोग की वेबसाइट पर अपलोड नहीं किये गये थे.

यूपी चुनाव : 35 साल से विधायक और मंत्री सतीश महाना के खिलाफ सपा ने युवा नेता को उतारा, कड़ी टक्कर

इन 584 में से 147 उम्मीदवारों ने घोषित किया कि उनके विरूद्ध आपराधिक मामले में हैं जबकि 113 ने अपने विरूद्ध गंभीर आपराधिक मामले लंबित होने की घोषणा की है. बड़े राजनीतिक दलों में सपा के 35, कांग्रेस के 23, बहुजन समाज पार्टी के 20, भारतीय जनता पार्टी के 18, राष्ट्रीय लोकदल के एक एक, आम आदमी पार्टी के सात उम्मीदवारों ने अपने विरूद्ध आपराधिक मामले लंबित होने की बात मानी है.

'हाथरस में क्या हुआ? लखीमपुर और गोरखपुर में क्या हुआ? वो इसपर बात करेंगे?': अखिलेश यादव के निशाने पर BJP

विश्लेषण से सामने आया कि छह उम्मीदवारों के विरूद्ध महिलाओं के विरूद्ध अपराध, एक पर हत्या, 18 पर हत्या की कोशिश के मामले चल रहे हैं. 584 में से 147 उम्मीदवारों ने घोषित किया कि उनके विरूद्ध आपराधिक मामले में हैं जबकि 113 ने अपने विरूद्ध गंभीर आपराधिक मामले लंबित

यूपी चुनाव 2022 : कानपुर में सपा-बीजेपी के बीच दिलचस्प लड़ाई

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;