India Coronavirus Updates: भारत में पिछले 24 घंटे में COVID-19 संक्रमण (Covid-19 New Cases) के नए मामलों में रिकॉर्डतोड़ बढ़ोतरी देखी गई है. 16 जुलाई, 2020 यानी गुरुवार को देश में पिछले 24 घंटों में अब तक के सबसे ज़्यादा 32,695 नए COVID-19 केस सामने आए हैं. वहीं एक दिन में 606 लोगों की मौत हुई है. इसके साथ हीदेश मे कोरोनावायरस के अब तक कुल पॉजिटिव मामले 9,68,876 हो चुकी है. यानी कि भारत में अब कोरोनवायरस के कुल मामले कुछ दिनों में 10 लाख के करीब पहुंच जाएंगे.
अगर रिकवर होने वाले मरीजों की बात करें तो देश में अब तक ठीक हुए मरीज़ों की संख्या 6,12,815 है. वहीं, इस वायरस से अब तक 24,915 लोगों की मौत हो चुकी है. देश में फिलहाल रिकवरी रेट 63.25% चल रहा है. वहीं. पॉजिटिविटी रेट बढ़कर 10% हो गया है. यानी जितने भी सैंपलों की जांच की जा रही है, उनमें से 10 फीसदी मामले पॉजिटिव निकल रहे हैं.
देश में अब तक 15 जुलाई तक 1,27,39,490 सैंपलों की जांच की जा चुकी है. वहीं, अकेले 15 जुलाई को 3,26,826 सैंपलों की जांच हुई है.
बता दें कि देश में लगभग हर रोज़ COVID-19 के रिकॉर्ड मामले दर्ज किए जा रहे हैं. 15 जुलाई की सुबह तक उसके पिछले 24 घंटों में भारत में 29,429 नए कोरोना के मामले सामने आए थे, वहीं 582 लोगों की वायरस की वजह से मौत हुई थी.
Video: रवीश कुमार का प्राइम टाइम : कोरोना की वैक्सीन कब तक आ जाएगी?
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं