देश में कोरोनावायरस (Coronavirus) के नए मामलों की संख्या में लगातार कमी देखने को मिल रही है. पिछले 24 घंटे यानी एक दिन में 38,000 नए मामले सामने आए हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से मंगलवार को जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में COVID-19 के 38,073 नए मामले दर्ज किए गए हैं. इसके साथ देश में संक्रमितों की कुल तादाद 85,91,730 हो गई है. वहीं, बीते 24 घंटे में 448 लोगों की वायरस की वजह से मौत हुई. अब तक कुल 1,27,059 मरीज़ों की जान जा चुकी है.
आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 42,033 मरीज़ ठीक हुए हैं. इसी के साथ अब तक कुल 79,59,406 लोग कोरोनावायरस को मात दे चुके हैं. देश में कोरोना के एक्टिव केसों की संख्या में भी लगातार कमी देखने को मिल रही है. वर्तमान में 5,05,265 एक्टिव केस है. रोजाना दर्ज नए मरीजों की संख्या में कमी और ठीक होने वाले मरीजों की संख्या अधिक होना इसकी वजह है.
कोरोना रिकवरी रेट 92.64 प्रतिशत पर है जबकि एक्टिव मरीज़ 5.88 फीसदी हैं. वहीं, डेथ रेट 1.47 प्रतिशत है और पॉजिटिविटी रेट यानी टेस्ट के दौरान संक्रमित निकलने की दर 3.64 प्रतिशत है. अगर टेस्टिंग की बात की जाए तो पिछले 24 घंटों में 10,43,665 टेस्ट हुए हैं. अब तक कुल 11,96,15,857 नमूनों का परीक्षण किया जा चुका है.
पिछले 24 घंटे में नए मामले- 38,073
अब तक कुल मामले-85,91,730
पिछले 24 घंटे में ठीक हुए मरीज- 42,033
अब तक कुल ठीक हुए मरीज- 79,59,406
पिछले 24 घंटे में हुई मौत- 448
अब तक हुई कुल मौत- 1,27,059
एक्टिव मामले- 5,05,265
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं