विज्ञापन
This Article is From Dec 17, 2020

भारत में पिछले 24 घंटे में सामने आए 24,010 नए COVID-19 केस, 355 की मौत

New COVID-19 Cases: स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा गुरुवार सुबह जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, देश में कोरोना (Coronavirus India Report) संक्रमितों की संख्या 99,56,557 हो गई है.

भारत में पिछले 24 घंटे में सामने आए 24,010 नए COVID-19 केस, 355 की मौत
Coronavirus Cases in India: देश में कोरोना के मामले 99 लाख पार हो गए हैं. (फाइल फोटो)
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
24 घंटे में सामने आए 24,010 नए केस
इस दौरान 355 कोरोना मरीजों की मौत
इस समय देश में 3,22,366 एक्टिव केस
नई दिल्ली:

भारत समेत दुनियाभर के 180 से ज्यादा देशों में कोरोनावायरस (Coronavirus) का खौफ देखने को मिल रहा है. अभी तक 7.42 करोड़ से ज्यादा लोग इस संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं. यह वायरस 16.48 लाख से ज्यादा संक्रमितों की जिंदगी छीन चुका है. भारत (Coronavirus India Report) में भी हर रोज COVID-19 के मामले बढ़ रहे हैं. संक्रमितों की संख्या 99 लाख पार हो गई है. स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा गुरुवार सुबह जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 99,56,557 हो गई है. पिछले 24 घंटों में (बुधवार सुबह 8 बजे से लेकर गुरुवार सुबह 8 बजे तक) कोरोना के 24,010 नए मामले सामने आए हैं.

पिछले 24 घंटों में 33,291 मरीज ठीक हुए हैं. इस दौरान 355 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है. अब तक कुल 94,89,740 मरीज ठीक हो चुके हैं. 1,44,451 लोगों की जान गई है. कोरोना के मौजूदा मामलों की संख्या 3.5 लाख से नीचे है. इस समय देश में 3,22,366 एक्टिव केस हैं. रिकवरी रेट की बात करें तो यह मामूली बढ़ोतरी के बाद 95.31 प्रतिशत पर पहुंच गया है. यह अब तक सबसे ज्यादा है. पॉजिटिविटी रेट 3.24 फीसदी है. डेथ रेट 1.45 प्रतिशत है.

जल-बिजली विभाग के कर्मचारी फ्रंटलाइन वर्कर, पहले दी जाएगी कोरोना वैक्सीन : सत्येंद्र जैन

बताते चलें कि देश में COVID-19 की वैक्सीन को लेकर भी तैयारियां तेज हैं. हैदराबाद स्थ‍ित कंपनी भारत बायोटेक (Bharat Biotech) द्वारा विकसित की जा रही वैक्सीन 'कोवैक्सीन' (Covaxin) ने टीका लगवाने वालों में इम्यून रिस्पॉन्स को ट्रिगर किया और कोई भी गंभीर साइड इफेक्ट देखने को नहीं मिले. कंपनी ने बीती शाम इस वैक्सीन के पहले चरण के ट्रायल के नतीजों को जारी करते हुए यह बात कही.

मुंबई में कोरोना वैक्सीन ट्रायल से पीछे हटे कुछ वॉलंटियर्स, दूसरी खुराक लेने से किया इनकार

भारत बायोटेक की ओर से कहा गया, 'वैक्सीन ने न्यूट्रलाइजिंग एंटीबॉडी (एक प्रकार के इम्यून रिस्पॉन्स) को ट्रिगर किया है और सभी प्रकार के डोज ग्रुप में इसकी प्रतिक्रिया अच्छी रही है. वैक्सीन संबंध‍ित कोई भी प्रतिकूल असर देखने को नहीं मिला है.'

VIDEO: महिला की मौत के 3 दिन बाद बताया, 'वो कोरोना पॉजिटिव थी'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com