विज्ञापन
This Article is From Aug 01, 2017

गुजरात में राज्यसभा चुनाव में 'नोटा' का विकल्प, कांग्रेस व्हिप जारी करेगी

चुनाव आयोग के निर्देशों के मुताबिक मतपत्र पर नोटा का विकल्प प्रकाशित किया जाएगा

गुजरात में राज्यसभा चुनाव में 'नोटा' का विकल्प, कांग्रेस व्हिप जारी करेगी
गुजरात में राज्यसभा चुनाव के मतदान में विधायकों के लिए नोटा का विकल्प मौजूद होगा.
  • गुजरात में आठ अगस्त को राज्यसभा चुनाव के लिए मतदान होगा
  • कांग्रेस अपने विधायकों से अहमद पटेल को वोट देने के लिए कहेगी
  • कांग्रेस अपनी पार्टी के विधायकों को व्हिप जारी करेगी
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
अहमदाबाद: गुजरात में राज्यसभा चुनाव में मतदान के दौरान विधायक नोटा का उपयोग कर सकेंगे. हालांकि कांग्रेस अपनी पार्टी को विधायकों को अहमद पटेल को मत देने के लिए व्हिप जारी करेगी.

यह भी पढ़ें - क्या सांसद बनने के बाद मोदी कैबिनेट में शामिल होंगे अमित शाह? जानें उनका जवाब

गुजरात में आठ अगस्त को राज्यसभा चुनाव के लिए वोट डाले जाएंगे. इसमें मतदान करने वाले विधायकों के पास ‘इनमें से कोई नहीं (नोटा)’ का विकल्प भी मौजूद रहेगा.

यह भी पढ़ें- अहमद पटेल को राज्यसभा पहुंचाने में जुटी कांग्रेस, राह में रोड़े भी कम नहीं, 4 खास बातें

गुजरात विधानसभा के सचिव डीएम पटेल ने बताया कि वर्ष 2013 में चुनाव आयोग द्वारा जारी किए गए निर्देशों के मुताबिक मतपत्र पर नोटा का विकल्प प्रकाशित किया जाएगा.

VIDEO : कांग्रेस की मुश्किलें

उधर कांग्रेस नेता अर्जुन मोढवाडिया ने कहा कि भले ही नोटा का विकल्प मौजूद हो, लेकिन उनकी पार्टी विधायकों से अहमद पटेल के लिए मतदान करने को कहेगी और इस बाबत व्हिप जारी करेगी.
(इनपुट भाषा से)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com