11 साल की उम्र में गीता अपने परिवार से बिछड़ गई थी
कराची/ नई दिल्ली:
पिछले तीन हफ्ते से गीता की कहानी में भारत और पाकिस्तान की दिलचस्पी बढ़ती जा रही है। मूक-बधिर गीता तब ग्यारह साल की थी जब वह गलती से भारतीय सीमा पार करके पाकिस्तान पहुंच गई थी। इसके बाद उसे पाकिस्तान के सामाजिक कल्याण संगठन एधि फाउंडेशन को सौंप दिया गया था। संस्था की संचालक बिलक़ीस एधि ने उसे गीता नाम दिया था। शुक्र है सलमान खान की ब्लॉकबस्टर 'बजरंगी भाईजान' का जिसने गीता और उसके बिछड़े परिवार की तरफ सबका ध्यान खींच लिया।
विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने आज ट्विटर पर एनडीटीवी की गीता को अपने परिवार से मिलाने की पहल की सराहना की। साथ ही उन्होंने गीता की बनाई एक ड्रॉइंग शेयर की जिसमें उसने अपना मकान नं 193 बताया है, साथ ही ये भी उसके घर के पास एक तालाब, खेत और प्रसूति केंद्र हुआ करता था।
एनडीटीवी की टीम जब गीता से मिली तो उसने अपने परिवार से मिलने की इच्छा जताई। अभी तक पंजाब और झारखंड के दो दंपतियों ने गीता के अभिभावक होने का दावा किया है लेकिन अधिकारियों की माने तो इस पर जल्दी भरोसा नहीं किया जा सकता। (पढ़ें- पंजाब, बिहार, झारखंड और यूपी के चार परिवारों ने गीता को बताया अपनी बेटी)
एधि ने एनडीटीवी से बातचीत में कहा कि गीता को भारत में अपना परिवार मिले या ना मिले, कराची में तो उसका एक घर हमेशा ही रहेगा।
विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने आज ट्विटर पर एनडीटीवी की गीता को अपने परिवार से मिलाने की पहल की सराहना की। साथ ही उन्होंने गीता की बनाई एक ड्रॉइंग शेयर की जिसमें उसने अपना मकान नं 193 बताया है, साथ ही ये भी उसके घर के पास एक तालाब, खेत और प्रसूति केंद्र हुआ करता था।
In Geeta's own writing, the names of her family members - Nahaish, Sho Chan, Vitendar, Nisha, Marga and Alouve pic.twitter.com/3BseCYi1Gc
— Yusra Askari (@YusraSAskari) August 8, 2015
हालांकि अभी तक पता नहीं चल पाया है कि गीता किन हालातों में सीमा पार आ गई थी। कई सालों से एधि फाउंडेशन के संस्थापक अब्दुल सत्तार एधि, गीता को अपने साथ मंदिर ले जाते रहे हैं। एक तरफ गीता हिंदु त्यौहार मनाती है, वहीं ईद का भी बड़े ज़ोरों-शोरों से हिस्सा बनती है।एनडीटीवी की टीम जब गीता से मिली तो उसने अपने परिवार से मिलने की इच्छा जताई। अभी तक पंजाब और झारखंड के दो दंपतियों ने गीता के अभिभावक होने का दावा किया है लेकिन अधिकारियों की माने तो इस पर जल्दी भरोसा नहीं किया जा सकता। (पढ़ें- पंजाब, बिहार, झारखंड और यूपी के चार परिवारों ने गीता को बताया अपनी बेटी)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
गीता, पाकिस्तान में गीता, सुषमा स्वराज, बजरंगी भाईजान, Geeta, Geeta In Pakistan, Sushma Swaraj, Bajrangi Bhaijaan