
हर्षाली मल्होत्रा वो नाम हैं जो 2015 में सलमान खान की 'बजरंगी भाईजान' में मुन्नी बनकर आईं और छा गईं. उस समय मुन्नी सात साल की थी और वही मुन्नी यानी हर्षाली मल्होत्रा अब 17 साल की हो गई हो गई हैं और जल्द ही वह साउथ की फिल्म में नजर भी आने वाली हैं. इन दिनों वह एनबीके के पैन इंडिया फिल्म 'अखंडा 2' की शूटिंग कर रही है. इस तरह मुन्नी की सुनहरे परदे पर वापसी हो रही है. हाल ही में एनडीटीवी से खास बातचीत में हर्षाली मल्होत्रा ने 'बजरंगी भाईजान 2', 'प्रेम रतन धन पायो' में क्यों हुई थीं रिप्लेस और टीवी पर क्यों नहीं फोकस किया जैसे सवालों के जवाब दिए. आइए हर्षाली मल्होत्रा से जानते हैं उनके सफर के बारे में...
1. क्या हम आपको बजरंगी भाईजान 2 में देखेंगे?
हर्षाली मल्होत्रा: लगभग दो साल पहले, यानी 2023 में, हम सलमान सर से मिले थे. उस समय उन्होंने बताया कि वह बजरंगी भाईजान 2 पर काम कर रहे हैं और जल्द ही इसकी शूटिंग शुरू हो सकती है. अगर बजरंगी भाईजान 2 की शूटिंग शुरू होती है, तो निश्चित रूप से सलमान सर और कबीर सर मुझे बुलाएंगे, और मुझे इसे करने में बहुत खुशी होगी.
2. बॉलीवुड के किसी अभिनेता के साथ काम करने की इच्छा?
हर्षाली मल्होत्रा: सभी अभिनेता शानदार हैं और उनकी अपनी अनूठी शैली है, लेकिन मैं अमिताभ बच्चन सर, शाहरुख खान सर और अक्षय सर के साथ काम करना पसंद करूंगी.
3. कौन सी अभिनेत्री आपकी रोल मॉडल हैं?
हर्षाली मल्होत्रा: मेरे पास कोई खास रोल मॉडल नहीं है, लेकिन मैं कई एक्ट्रेसेस की कुछ खूबियों की तारीफ करती हूं. जैसे, मैं ऐश्वर्या राय मैम की तरह खूबसूरत बनना चाहती हूं, माधुरी मैम की तरह क्लासिकल डांस में ग्रेस चाहती हूं, और कैटरीना मैम की तरह वेस्टर्न डांस में माहिर होना चाहती हूं. इसके अलावा भी कई एक्ट्रेसेस की खूबियां हैं जिन्हें मैं तारीफ के लायक मानती हूं और चाहती हूं कि वे मुझमें भी हों.
4. आपने प्रेम रतन धन पायो की भूमिका क्यों ठुकराई?
हर्षाली मल्होत्रा: मैंने इसे ठुकराया नहीं था. दरअसल, मैंने 'बजरंगी भाईजान' से पहले ही इस फिल्म को साइन कर लिया था और हमने एक दिन का फोटोशूट भी किया था. लेकिन 'बजरंगी भाईजान' की शूटिंग के दौरान, जब मम्मी ने सलमान सर से इस बारे में बात की, तो उन्होंने सुझाव दिया कि 'बजरंगी भाईजान' के बाद मुझे इतना छोटा रोल नहीं करना चाहिए. इसलिए उन्होंने मुझे 'प्रेम रतन धन पायो' में रिप्लेस करवा दिया.
5. आपने टीवी पर फोकस क्यों नहीं किया?
हर्षाली मल्होत्रा: टीवी मेरा लक्ष्य कभी नहीं रहा. मैं हमेशा से खुद को सिल्वर स्क्रीन पर ही देखना चाहती थी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं