विज्ञापन
This Article is From Jul 31, 2020

एक दिन में सबसे ज़्यादा 55,078 नए COVID-19 केस, 779 की मौत, भारत में कुल कोरोनावायरस केस 16 लाख के पार

भारत में शुक्रवार की सुबह एक दिन में कोरोनावायरस के सबसे ज्यादा मामले सामने आए हैं. 31 जुलाई को पिछले 24 घंटों में देश में कोरोनावायरस के नए मरीजों का मामला 55,000 से ऊपर हो गया है.  एक दिन में सबसे ज़्यादा 55,078 नए COVID-19 केस सामने आए हैं, वहीं, 779 मरीजों की मौत हो गई है.

एक दिन में सबसे ज़्यादा 55,078 नए COVID-19 केस, 779 की मौत, भारत में कुल कोरोनावायरस केस 16 लाख के पार
भारत में 16 लाख के पार पहुंचा कुल कोरोनावायरस मरीज़ों का आंकड़ा. (प्रतीकात्मक तस्वीर)
नई दिल्ली:

India Coronavirus Updates: भारत में शुक्रवार की सुबह एक दिन में कोरोनावायरस (India Coronavirus News Cases) के सबसे ज्यादा मामले सामने आए हैं. 31 जुलाई को पिछले 24 घंटों में देश में कोरोनावायरस के नए मरीजों का मामला 55,000 से ऊपर हो गया है.  एक दिन में सबसे ज़्यादा 55,078 नए COVID-19 केस सामने आए हैं, वहीं, 779 मरीजों की मौत हो गई है. इसके साथ ही भारत में कुल कोरोनावायरस केस 16 लाख के पार पहुच गए हैं. देश में अब वायरस के कुल मामले 16,38,870 हो चुके हैं. फिलहाल देश में संक्रमण के कुल सक्रिय मामले 5,45,318 हैं. भारत को 16 लाख का आंकड़ा पार करने में महज़ 183 दिन लगे हैं. 

इस बीमारी से ठीक होने वाले लोगों की संख्या 10,57,805 हो चुकी है. वहीं पिछले 24 घंटों में 37,223 लोग ठीक हुए हैं. देश का रिकवरी रेट फिलहाल 64.54% चल रहा है. देश में इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 35,747 हो चुकी है, वहीं पिछले 24 घंटों में 779 मरीजों ने अपनी जान गंवाई है.

यह भी पढ़ें: कोरोना की Vaccine बनने के बाद सबसे पहले किसे दिया जाए, इस पर चर्चा कर रही है सरकार- अधिकारी

देश का पॉजिटिविटी रेट फिलहाल 8.57% चल रहा है, यानी जितने भी सैंपलों की जांच हो रही है, उनमें से 8.57 फीसदी मामले पॉजिटिव निकल रहे हैं. फिलहाल देश में 30 जुलाई तक 1,88,32,970 सैंपलों की टेस्टिंग हो चुकी है. वहीं, अकेले 30 जुलाई को देशभर में 6,42,588 सैंपल की टेस्टिंग हुई है.

बता दें कि देश में अब प्रति लाख मामले बढ़ने की अवधि दो दिन हो गई है, यानी कि अब हर दूसरे दिन एक लाख नए मामले जुड़ रहे हैं.

भारत में कोरोनावायरस, यानी COVID-19 के पहले 1,00,000 पुष्ट मामले सामने आने में 110 दिन का वक्त लगा था, लेकिन अब एक लाख केस सामने आने में सिर्फ दो दिन लग रहे हैं... भारत को 16 लाख पुष्ट मामलों का आंकड़ा पार करने में कुल 183 दिन लगे हैं...
तिथिकुल मामलेसमय लगा
19 मई1,01,139110 दिन
3 जून2,07,61515 दिन
13 जून3,08,99310 दिन
21 जून4,10,4618 दिन
27 जून5,08,9536 दिन
2 जुलाई6,04,6415 दिन
7 जुलाई7,19,6655 दिन
11 जुलाई8,20,9164 दिन
14 जुलाई9,06,7523 दिन
17 जुलाई10,03,8323 दिन
20 जुलाई11,18,0433 दिन
23 जुलाई12,38,6353 दिन
25 जुलाई13,36,8612 दिन
27 जुलाई14,35,4532 दिन
29 जुलाई15,31,6692 दिन
31 जुलाई16,38,8702 दिन

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: