विज्ञापन
This Article is From Jul 23, 2020

भारत में पिछले 24 घंटों में सामने आए सबसे ज़्यादा 45,720 नए COVID-19 मामले, 1,129 की मौत

कोरोनावायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों  (India Coronavirus) की रफ्तार रोजाना बढ़ती ही जा रही है. भारत में बीते 24 घंटे के भीतर सबसे अधिक 45 हजार से ज्यादा मामले आए हैं.

नई दिल्ली:

कोरोनावायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों  (Coronavirus India) की रफ्तार रोजाना बढ़ती ही जा रही है. भारत में बीते 24 घंटे के भीतर सबसे अधिक 45 हजार से ज्यादा मामले आए हैं. यह आंकड़ा अब तक का सर्वाधिक है. 23 जुलाई की सुबह तक देश में पिछले 24 घंटों में कोरोनावायरस संक्रमण के 45,720 नए मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही अब देश में कुल दर्ज मरीज़ों की संख्या 12 लाख के पार हो गई है. इतना ही नहीं, पिछले 24 घंटों में सबसे ज्यादा 1,129 लोगों की मौतें भी हुई हैं. इसी के साथ अब तक हुई कुल मौतों का आंकड़ा 29,861 पर पहुंच गया है. चिंताजनक बात यह है कि अगर यही रफ्तार रही, तो 12 से 13 लाख का आंकड़ा पार करने में सिर्फ दो दिन लगेंगे, और हम शनिवार (25 जुलाई) सुबह 13 लाख का आंकड़ा पार कर चुके होंगे.

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के अनुसार 22 जुलाई तक टेस्ट किए गए कोरोनावायरस (COVID-19) सैंपलों की कुल संख्या 1,50,75,369 है, जिसमें 3,50,823  सैंपलों का टेस्ट बीते 24 घंटे में किया गया.

कोरोनावायरस, यानी COVID-19 के पहले 1,00,000 पुष्ट मामले सामने आने में 110 दिन लगे थे, लेकिन अब सिर्फ तीन दिन लग रहे हैं... भारत को 12 लाख पुष्ट मामलों का आंकड़ा पार करने में कुल 175 दिन लगे हैं...
तिथिकुल मामलेसमय लगा
19 मई1,01,139110 दिन
3 जून2,07,61515 दिन
13 जून3,08,99310 दिन
21 जून4,10,4618 दिन
27 जून5,08,9536 दिन
2 जुलाई6,04,6415 दिन
7 जुलाई7,19,6655 दिन
11 जुलाई8,20,9164 दिन
14 जुलाई9,06,7523 दिन
17 जुलाई10,03,8323 दिन
20 जुलाई11,18,0433 दिन
23 जुलाई12,38,6353 दिन

देश मे कोरोना के अब तक कुल 12,38,635 पॉजिटिव मामले आ चुके हैं. जबकि ठीक होने वालों की संख्या 7,82,607 तक पहुंच गई है. रिकवरी रेट की बात करें तो अब मामले 63.18% तक रिकवर हो रहे हैं. जबकि पॉजिटिविटी रेट 13.03% है. 

भारत में पहले एक लाख COVID-19 केस सामने आने में 110 दिन लगे थे, और उसके बाद दो लाख मामले तक पहुंचने में हमारे मुल्क को 15 दिन का समय लगा था. इसके बाद हर एक लाख मामलों में लगने वाला समय घटता चला गया, और स्थिति गंभीर से गंभीरतर होती चली गई. तीन लाख केस तक पहुंचने में हमें 10 दिन लगे, चार लाख तक आठ दिन, पांच लाख तक छह, छह लाख तक पांच, सात लाख केस तक पांच, और आठ लाख मामलों तक पहुंचने में चार दिन लगे थे. इसके बाद प्रत्येक एक लाख मामलों के लिए देश को सिर्फ तीन दिन का वक्त लगा.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com