विज्ञापन
This Article is From Aug 05, 2017

मौसम विभाग ने ओडिशा में भारी बारिश की आशंका जताई

बंगाल की खाड़ी में ऊपरी हवा के चलने से ओडिशा में जोरदार बारिश के आसार पैदा हो रहे हैं.

मौसम विभाग ने ओडिशा में भारी बारिश की आशंका जताई
प्रतीकात्मक चित्र
भुवनेश्वर: भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) ने अगले 24 घंटों में पूरे ओडिशा में भारी बारिश होने की आशंका जताई है. भुवनेश्वर स्थित मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक एस. साहू ने कहा, 'अगले 48 घंटों में सुदूर ओडिशा के एक या दो स्थानों पर और तटीय क्षेत्र के एक या दो जगहों पर भारी बारिश होने की आशंका है.'

साहू ने बताया कि बांग्लादेश के पास बंगाल की खाड़ी में ऊपरी हवा के चलने से राज्य में बारिश के आसार पैदा हो रहे हैं. महानदी के मैदानी क्षेत्र में भी अच्छी खासी बारिश होने की संभावना है.

यह भी पढ़ें : ओडिशा में आसमानी बिजली का कहर, 11 लोगों की मौत

बहरहाल, मौसम विभाग के सूत्रों ने बताया है कि पिछले 24 घंटों में ओडिशा के उत्तरी और सुदूरवर्ती क्षेत्र के अधिकांश जगहों पर भारी बारिश हुई है.

VIDEO : बाढ़ से किसान हुए बेहाल
मुख्य रूप से जगतसिंहपुर में 11 सेंटीमीटर, बारीपाड़ा में 10 सेंटीमीटर और जयपुर में 9 सेंटीमीटर बारिश दर्ज की गई है.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com