मुंबई:
आतंकी संगठन इंडियन मुजाहिद्दीन पर मुंबई में हुए सीरियल धमाकों का शक है। पुलिस को घटना स्थल का दौरा करने के बाद इस प्रतिबंधित संगठन पर इस तरह के हमले करने का शक है। गृहमंत्रालय ने इन धमाकों को आतंकी हमला बताया है। गौरतलब है कि मुंबई के झावेरी बाजार, कोलाबा और दादर में सीरियल ब्लास्ट की खबर है। ये ब्लास्ट झावेरी बाजार की खाऊ गली, दादर के कबूतरखाना और ओपरा हाउस के प्रसाद चैंबर में धमाका हुआ है। इन सीरियल ब्लास्ट के बाद मुंबई में हाई एलर्ट कर दिया गया है।