नोटबंदी सोझ समझकर उठाया गया कदम नहीं है : कांग्रेस नेता शशि थरूर

नोटबंदी सोझ समझकर उठाया गया कदम नहीं है : कांग्रेस नेता शशि थरूर

कांग्रेस नेता शशि थरूर (फाइल फोटो)

तिरुवनंपुरम:

पूर्व केंद्रीय शशि थरूर ने शनिवार को कहा कि उन्हें लगता है कि नोटबंदी ‘अच्छी तरह सोच समझकर उठाया गया कदम नहीं है’ और इससे देश में अराजकता फैल गयी है. उन्होंने स्पष्ट किया कि वह नोटबंदी के सिद्धांत के विरूद्ध नहीं है लेकिन प्रधानमंत्री का नोटबंदी का कदम एक ऐसा कदम है जिसे अच्छी तरह सोच समझकर नहीं उठाया गया और गलत तरीके से लागू किया गया जिससे देश में अराजकता फैल गयी है.

उन्होंने तिरुवनंपुरम में बैंक अधिकारी यूनियन की एक बैठक का उद्घाटन करते हुए कहा कि इसकी एक सबसे बड़ी कमी हटाये गये नोटों के स्थान पर पहले से पर्याप्त संख्या में नये नोट नहीं छापना है.

संयुक्त राष्ट्र के पूर्व राजनयिक ने कहा कि भारत एक ऐसा देश है जहां 98 फीसदी विनिमय नकदी में होता है, ऐसे में नोटबंदी से अराजक स्थित पैदा हो गयी. थरूर ने संबंधित अधिकारियों की उसी आकार के नोट छापने की योजना नहीं बना पाने को लेकर आलोचना की जो हटाये गये नोटों के आकार की हो ताकि एटीएम में परेशानी नहीं आती.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com