फाइल फोटो : आईआईटी रुड़की
देहरादून:
उत्तराखंड के टिहरी जिले में 3 साल पहले एक निर्माणाधीन पुल के ढहने के मामले में आईआईटी रुड़की के दो प्रोफेसरों को गिरफ्तार किया गया है। इस हादसे में 8 लोगों की मौत हुई थी।
हरिद्वार की एसएसपी स्वीटी अग्रवाल ने बताया, 'आईआईटी रुड़की के सिविल इंजीनियरिंग विभाग के प्रोफेसर विपुल प्रकाश और विजय कुमार गुप्ता शहर के सिविल लाइंस इलाके के उनके घरों से गिरफ्तार किया गया।'
पुलिस ने बताया कि हाल ही में कोर्ट में हाजिर नहीं होने की वजह से दोनों के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया गया था।
टिहरी जिले के चौरस गांव में अलकनंदा नदी पर बनने वाले पुल का डिजाइन इन दोनों प्रोफेसरों ने तैयार किया था। साल 2012 में यह पुल निर्माण के दौरान ही ढह गया जिसमें एक जूनियर इंजीनियर समेत 8 लोगों की मौत हो गई थी।
इस मामले में पुल के निर्माण में लगी दोनों कंस्ट्रक्शन कंपनियों के मालिकों को गुरुवार को ही गिरफ्तार किया जा चुका है।
मामले में कीर्तिनगर पुलिस स्टेशन में केस दर्ज है। थाने के इंस्पेक्टर इंचार्ज चंदन सिंह बिष्ट ने बताया कि हाल ही में दोनों प्रोफेसर अदालत में उपस्थित होने में नाकाम रहे थे जिसके बाद उनके खिलाफ एक गैर जमानती वारंट जारी किया गया था।
हरिद्वार की एसएसपी स्वीटी अग्रवाल ने बताया, 'आईआईटी रुड़की के सिविल इंजीनियरिंग विभाग के प्रोफेसर विपुल प्रकाश और विजय कुमार गुप्ता शहर के सिविल लाइंस इलाके के उनके घरों से गिरफ्तार किया गया।'
पुलिस ने बताया कि हाल ही में कोर्ट में हाजिर नहीं होने की वजह से दोनों के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया गया था।
टिहरी जिले के चौरस गांव में अलकनंदा नदी पर बनने वाले पुल का डिजाइन इन दोनों प्रोफेसरों ने तैयार किया था। साल 2012 में यह पुल निर्माण के दौरान ही ढह गया जिसमें एक जूनियर इंजीनियर समेत 8 लोगों की मौत हो गई थी।
इस मामले में पुल के निर्माण में लगी दोनों कंस्ट्रक्शन कंपनियों के मालिकों को गुरुवार को ही गिरफ्तार किया जा चुका है।
मामले में कीर्तिनगर पुलिस स्टेशन में केस दर्ज है। थाने के इंस्पेक्टर इंचार्ज चंदन सिंह बिष्ट ने बताया कि हाल ही में दोनों प्रोफेसर अदालत में उपस्थित होने में नाकाम रहे थे जिसके बाद उनके खिलाफ एक गैर जमानती वारंट जारी किया गया था।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
आईआईटी रुड़की, प्रोफेसर गिरफ्तार, निर्माणाधीन पुल ढहने का मामला, टिहरी, चौरस गांव, अलकनंदा नदी, IIT Roorkee, IIT Professors Arrested, Bridge Collapse Case