
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
मानव संसाधन मंत्रालय के खिलाफ भड़की बगावत में बॉम्बे आईआईटी भी शामिल हो गया है, जिसका औपचारिक ऐलान 6 जुलाई को होने वाली सीनेट की बैठक के बाद हो सकता है। खबर यह भी है कि आईआईटी खड़गपुर भी अपनी जमात के साथ ही चलेगा, सरकार के इशारे पर नहीं।
वैसे खबर यह भी है कि आईआईटी खड़गपुर भी अपनी जमात के साथ ही चलेगा, सरकार के इशारे पर नहीं। देश के आईआईटी अपनी दाखिला प्रक्रिया में सुझाए गए बदलावों को अपनी ऑटोनॉमी पर हमला बता रहे हैं।
दरअसल पहले इस बात के संकेत मिले कि सरकार इनके कुछ सुझावों पर विचार कर सकती है, लेकिन कपिल सिब्बल ने साफ कर दिया कि वह अपने 'वन नेशन वन टेस्ट' के फैसले से हिलने को तैयार नहीं हैं, जो अगले साल से लागू होगा।
सिब्बल ने अब 27 जून को आईआईटी काउंसिल की बैठक बुलाई है। शनिवार को ज्वाइंट एडमिशन बोर्ड की भी बैठक होगी। आईआईटी चाहता है कि बोर्ड के नंबर मेन टेस्ट में न जुड़ें और एडवांस टेस्ट पर आखिरी फैसले का हक भी उसी के पास रहे।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
Common Engineering Exam, IIT Entrance Exam, IIT Exam, IITs Vs Sibal, आईआईटी प्रवेश परीक्षा, संयुक्त इंजीनियरिंग परीक्षा, कपिल सिब्बल बनाम आईआईटी