विज्ञापन
This Article is From Sep 25, 2014

बाढ़ प्रभावितों को राहत पहुंचाने के लिए जम्मू-कश्मीर रवाना हुए आईआईएमसी के छात्र

बाढ़ प्रभावितों को राहत पहुंचाने के लिए जम्मू-कश्मीर रवाना हुए आईआईएमसी के छात्र
कश्मीर में आई बाढ़ की फाइल तस्वीर
नई दिल्ली:

भारतीय जनसंचार संस्थान (आईआईएमसी) के मौजूदा एवं पूर्व छात्रों की एक टीम बाढ़ प्रभावित लोगों की मदद के लिए राहत सामग्री लेकर गुरुवार को जम्मू रवाना हुई। आईआईएमसी के महानिदेशक सुनीत टंडन ने राहत सामग्री से लदे एक ट्रक को संस्थान परिसर से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

आईआईएमसी अलुम्नाई असोसिएशन ने बताया कि जम्मू-कश्मीर में राहत सामग्री भेजने की इस पहल में इंडियन फार्मर्स फर्टिलाइजर्स को-ऑपरेटिव लिमिटेड (इफको) ने अहम भूमिका निभाई है। उन्होंने बताया कि इस सिलसिले में लॉजिस्टिक्स से जुड़े ज्यादातर इंतजाम इफ्को ने किए।

उन्होंने बताया कि संस्थान के पूर्व छात्र और जम्मू कैंपस के मौजूदा बैंच के छात्र राहत सामग्री लेकर गई टीम की मदद करेंगे। करीब 10 दिन पहले दिल्ली में 10 केंद्र बनाए गए थे ताकि लोग राहत सामग्री जुटाने में योगदान कर सकें।

आईआईएमसी अलुम्नाई असोसिएशन के अध्यक्ष मुकेश कौशिक ने कहा, ‘‘दूसरे विश्वविद्यालयों के छात्रों ने भी राहत सामग्री जुटाने की इस पहल में योगदान किया।’’ संस्थान के मौजूदा एवं पूर्व छात्रों ने बोतलबंद पेयजल, पैक खाद्य सामग्री, कंबल, दवाएं, तंबू, लाइफ जैकेट, प्राथमिक उपचार के उपकरण, कपड़े और बर्तन सहित कई अन्य सामान जुटाए हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
आईआईएमसी, कश्मीर में राहत कार्य, कश्मीर में बाढ़, आईआईएमसी के छात्र, IIMC, Flood Relief Programme, Flood In Kashmir, IIMC Students
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com