यह ख़बर 04 अप्रैल, 2011 को प्रकाशित हुई थी

इलाहाबाद : IIIT के छात्रों का प्रदर्शन पांचवें दिन भी जारी

खास बातें

  • इलाहाबाद में आईआईआईटी छात्र की मौत से गुस्साए छात्रों का धरना और विरोध लगातार पांचवें दिन भी जारी है।
इलाहाबाद:

इलाहाबाद में आईआईआईटी के छात्रों का धरना और विरोध लगातार पांचवें दिन भी जारी है। इस सिलिसले में कई सौ छात्रों ने कॉलेज कैंपस में कैंडल लाइड प्रोटेस्ट की। छात्र 29 मार्च को दुघर्टना में मारे गए प्रथम वर्ष के छात्र अक्षय त्यागी के परिवार के लिए संस्थान से 50 लाख रुपए हर्जाना और डायरेक्टर एमडी तिवारी के इस्तीफे की मांग की है।  इलाहाबाद के अलावा दिल्ली, हैदराबाद, बैंगलुरु के तमाम आईआईआईटी के छात्रों ने इस विरोध में हिस्सा लिया। दरअसल, 29 मार्च को संस्थान के हॉस्टल से संस्थान तक बस से लाने के दौरान अक्षय त्यागी नाम के छात्र की बस से कुचलकर मौत हो गई थी। छात्र इस घटना से काफी गुस्से में हैं और अब हर्जाने और डायरेक्टर के इस्तीफे की मांग कर रहे हैं।


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com