ट्रे्न नहीं चली तो परीक्षा देने वालों का सहारा बनी मालगाड़ी, VIDEO वायरल होने पर हुई प्रशासन की किरकिरी

ये घटना रविवार की है, लेकिन इस घटना का जिसे ही वीडियो वायरल हुआ रेल प्रशासन की किरकिरी हो गई. 

बक्सर:

बिहार के बक्सर से परीक्षा देकर लौट रहे छात्रों का एक ऐसा वीडियो वायरल हुआ जिससे रेलवे प्रशासन की जमकर किरकिरी हो रही है. ये वीडियो बक्सर स्टेशन का है और ये रविवार का बताया जा रहा है. इस वीडियो में छात्र मालगाड़ी पर बैठकर जाते दिखाई दे रहे हैं. 

क्या कभी किसी ने सोचा है कि जिस देश में रेलवे रगों में बसती है, वहां कभी घर जाने के लिए जान को जोखिम में डाल कर सवारी गाड़ी नहीं, माला गाड़ी पर यात्रा करनी होगी. कहते है न मरता क्या नहीं करता,  तो कुछ ऐसे ही बात तब हुई जब बिहार के बक्सर जिले में वनरक्षी का परीक्षा केंद्र बना हुआ था. 

छात्र किसी तरह तो आ गए, परीक्षा भी हो गई, लेकिन घर जाने की कोई भी सुविधा नहीं मिली. ऐसे में मरता क्या ना करता...रेलवे स्टेशन पर सवारी गाड़ी नहीं मिलने के बाद मालगाड़ी मिल गई और छात्र घर जाने के लिए जान को जोखिम में डालकर माल गाड़ी पर सवार हो गए.  

हालांकि ये घटना रविवार की है, लेकिन इस घटना का जिसे ही वीडियो वायरल हुआ रेल प्रशासन की किरकिरी हो गई. 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com