यह ख़बर 20 अगस्त, 2012 को प्रकाशित हुई थी

कांडा का ब्रेन मैपिंग टेस्ट करवा सकती है दिल्ली पुलिस

खास बातें

  • गीतिका शर्मा की खुदकुशी मामले में दिल्ली पुलिस हरियाणा के पूर्व गृह राज्यमंत्री गोपाल कांडा का ब्रेन मैपिंग टेस्ट करवा सकती है।
नई दिल्ली:

पूर्व एयरहोस्टेस गीतिका शर्मा की खुदकुशी मामले में दिल्ली पुलिस हरियाणा के पूर्व गृह राज्यमंत्री गोपाल कांडा का ब्रेन मैपिंग टेस्ट करवा सकती है।

उधर, सबूत जुटाने की कोशिश में पुलिस रविवार को आरोपी गोपाल कांडा को लेकर एमडीएलआर ग्रुप के दफ्तर गई। इस दौरान कांडा के दफ्तर में घंटों छानबीन हुई। वहां से पुलिस ने एक सर्वर, सीपीयू और कुछ दस्तावेज जब्त किए। दफ्तर के बाद पुलिस कांडा को लेकर उसके गुड़गांव के घर पहुंची।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

दरअसल, गीतिका और गोपाल गोयल कांडा का लैपटॉप गायब है। साथ ही एमडीएलआर एयरलाइंस कंपनी के कंप्यूटर के कुछ हार्ड डिस्क भी गायब हैं। पुलिस के मुताबिक, कांडा पूछताछ में गोलमोल जबाब दे रहा है, हालांकि कांडा के मोबाइल फोन की कॉल डिटेल्स से साफ है कि उसने गीतिका की मौत के एक दिन पहले उससे बात की थी।