हरियाणा सरकार के मंत्री अनिल विज
जींद (हरियाणा):
पूर्व मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा के खिलाफ हमला बोलने के एक दिन बाद राज्य के स्वास्थ्य मंत्री अनिज विज ने रविवार को उनके खिलाफ अपना हमला तेज कर दिया।
विज ने कहा कि अगर मैं मुख्यमंत्री होता तो हुड्डा खुली हवा में सांस नहीं ले रहे होते।
मंत्री ने ट्वीट किया था, ‘‘मैंने तो कभी कुछ बनने का सोचा नहीं परंतु यदि मैं मुख्यमंत्री होता तो तेरा क्या होता कालिया।’’ हुड्डा के पूर्व में दिए गए बयान पर वह प्रतिक्रिया व्यक्त कर रहे थे। हुड्डा ने कहा था कि वह (विज) मुख्यमंत्री पद की दौड़ में थे, लेकिन वे एक ‘कनिष्ठ मंत्री’ बन कर रह गए।
विज ने 18 मई को रोहतक के पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीच्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (पीजीआईएमएस) में नवजात शिशु को जन्म देते समय बच्चे के साथ मौत की शिकार हो गई महिला के परिजनों से भी मुलाकात की।
उन्होंने हड़ताल कर रहे पीजीआई के डॉक्टरों से काम शुरू करने को कहा और साथ ही कहा कि ऐसा करने में विफल रहने पर उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
विज ने कहा कि अगर मैं मुख्यमंत्री होता तो हुड्डा खुली हवा में सांस नहीं ले रहे होते।
मंत्री ने ट्वीट किया था, ‘‘मैंने तो कभी कुछ बनने का सोचा नहीं परंतु यदि मैं मुख्यमंत्री होता तो तेरा क्या होता कालिया।’’ हुड्डा के पूर्व में दिए गए बयान पर वह प्रतिक्रिया व्यक्त कर रहे थे। हुड्डा ने कहा था कि वह (विज) मुख्यमंत्री पद की दौड़ में थे, लेकिन वे एक ‘कनिष्ठ मंत्री’ बन कर रह गए।
विज ने 18 मई को रोहतक के पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीच्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (पीजीआईएमएस) में नवजात शिशु को जन्म देते समय बच्चे के साथ मौत की शिकार हो गई महिला के परिजनों से भी मुलाकात की।
उन्होंने हड़ताल कर रहे पीजीआई के डॉक्टरों से काम शुरू करने को कहा और साथ ही कहा कि ऐसा करने में विफल रहने पर उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
भूपेंद्र सिंह हुड्डा, स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज, हुड्डा पर हमला, Attack On Hudda, Bhupinder Singh Hudda, Anil Vij