विज्ञापन
This Article is From Mar 13, 2016

मांग नहीं मानी गई तो स्वर्णकारों के साथ धरने पर बैठूंगा : भाजपा सांसद

मांग नहीं मानी गई तो स्वर्णकारों के साथ धरने पर बैठूंगा : भाजपा सांसद
प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर
बलिया: भाजपा सांसद रवीन्द्र कुशवाहा ने रविवार को कहा कि भाजपा के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार ने यदि स्वर्णकारों की मांगें नहीं मानीं तो वह भी स्वर्णकारों के साथ धरने पर बैठेंगे। कुशवाहा बिल्थरा रोड पर स्वर्णकारों के धरने में पहुंचे।

उन्होंने कहा कि केन्द्र की नरेन्द्र मोदी सरकार व्यापारियों के समर्थन से बनी है। ऐसे में ये सरकार व्यापारियों की अनदेखी नहीं करेगी।

उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार संभवत: जल्द ही स्वर्णकारों की बात मान लेगी। वह खुद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और वित्त मंत्री अरुण जेटली से मुलाकात कर उनसे स्वर्णकारों की मांगें मानने का अनुरोध करेंगे। इसके बाद भी यदि सरकार नहीं मानी तो वह स्वर्णकारों के साथ उनके कार्यक्रम में शामिल होंगे।

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
स्‍वर्णकारों की हड़ताल, ज्‍वेलरों की हड़ताल, भाजपा सांसद, रवीन्द्र कुशवाहा, धरना, Jewellers Strike, BJP MP, Ravindra Kushwaha
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com