विज्ञापन
This Article is From Jun 21, 2012

आदर्श मामले की फाइलें सुरक्षित : सीबीआई

नई दिल्ली: महाराष्ट्र सचिवालय में गुरुवार को भीषण आग लगने की घटना के बाद केंद्रीय जांच एजेंसी (सीबीआई) के एक अधिकारी ने कहा कि आदर्श हाउसिंग सोसाइटी घोटाले से संबंधित सभी दस्तावेज सुरक्षित हैं।

अधिकारी ने कहा कि आदर्श घोटाले से संबंधित कई दस्तावेज सचिवालय में थे लेकिन वे सुरक्षित हालत में हैं और जांच एजेंसी को उपलब्ध हो गए हैं।

इससे पहले अटकल लगाई जा रही थी कि आदर्श घोटाले से संबंधित सभी फाइलें आग में नष्ट हो गई होंगी।
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
आदर्श मामले की फाइलें सुरक्षित, सीबीआई, Ideal Case Files Safe, CBI