विज्ञापन
This Article is From Apr 28, 2021

अब 6 और किट के माध्यम से भारत में हो सकेगी कोरोना जांच, ICMR का बड़ा कदम 

कोरोना के मामलों में उछाल के बीच देश में कोरोना टेस्टिंग किट की उपलब्धता बढ़ाने और नए परीक्षण समाधान पेश करने के उद्देश्य से यह कदम उठाया गया है. 

अब 6 और किट के माध्यम से भारत में हो सकेगी कोरोना जांच, ICMR का बड़ा कदम 
(प्रतीकात्मक तस्वीर)
नई दिल्ली:

भारत में कोरोना वायरस की जांच (Corona Testing) को लेकर इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) ने 6 तरह की दूसरी टेस्टिंग प्रक्रिया को अनुमति दी है. अभी देश में RT-PCR और रैपिड एंटीजन टेस्ट (Rapid Antigen Test) के माध्यम से कोरोना जांच की जाती है, लेकिन अब 6 और किट के माध्यम से कोरोना की जांच हो सकेगी. अलग-अलग देशों में मौजूद किट का इस्तेमाल भारत में किया जा सकेगा. भारत में उनको वेलिडेशन की जरूरत नहीं होगी..

कोरोना के मामलों में उछाल के बीच देश में कोरोना टेस्टिंग किट की उपलब्धता बढ़ाने और नए परीक्षण समाधान पेश करने के उद्देश्य से यह कदम उठाया गया है. आईसीएमआर के इस कदम से यूरोप, जापान, दक्षिण कोरिया, ऑस्ट्रेलिया, ब्राजील की कई वैश्विक एजेंसियों और विश्व स्वास्थ्य संगठन की आपातकालीन इस्तेमाल लिस्ट में अधिसूचित एजेंसियों को लाभ मिलेगा.

वर्तमान में, अमेरिकी खाद्य एवं दवा नियामक (यूएसएफडीए) द्वारा अनुमोदित किट को भारत में वेलिडेशन से छूट दी गई है और ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (डीसीजीआई) से सीधे विपणन अनुमति के लिए अर्हता प्राप्त है. इसी तर्ज पर 

इसमें यूरोपियन, कोरिया, जापान, ऑस्ट्रेलिया, ब्राजील और WHO की इमरजेंसी यूज की लिस्ट में शामिल एजेंसियां हैं, उन्हें भारत में टेस्टिंग किट के लिए वेलिडेशन की जरूरत नहीं होगी. 

वीडियो: सरकारी कोविड टेस्ट सेंटर पर लगी है लंबी लाइनें

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com