IAS की नौकरी से शाह फैसल के इस्तीफे पर मचा घमासान, चिदंबरम ने मोदी सरकार पर फोड़ा ठीकरा

आईएएस अधिकारी शाह फैसल (IAS officer Shah Faesal) के इस्तीफे पर अब घमासान मचा है. वरिष्ठ कांग्रेस नेता पी चिदंबरम (P Chidambaram) ने मोदी सरकार(Narendra Modi Government) पर निशाना साधा.

IAS की नौकरी से शाह फैसल के इस्तीफे पर मचा घमासान, चिदंबरम ने मोदी सरकार पर फोड़ा ठीकरा

आईएएस की नौकरी से इस्तीफा देने वाले कश्मीरी युवक शाह फैसल की फाइल फोटो.

खास बातें

  • शाह फैसल के आईएएस से इस्तीफे पर मचा घमासान
  • कांग्रेस नेता पी चिदंबरम ने बीजेपी सरकार पर फोड़ा ठीकरा
  • कहा- शाह का इस्तीफा बीजेपी सरकार के लिए कलंक
नई दिल्ली:

आईएएस अधिकारी शाह फैसल (IAS officer Shah Faesal) के इस्तीफे पर अब घमासान मचा है. वरिष्ठ कांग्रेस नेता पी चिदंबरम (P Chidambaram) ने गुरुवार को इस मुद्दे पर मोदी सरकार(Narendra Modi Government) पर निशाना साधा. कहा कि शाह फैसल का इस्तीफा देना भाजपा सरकार के लिए कलंक है.  चिदंबरम ने कहा कि इस कदम से ‘‘दुनिया उनकी पीड़ा और आक्रोश पर ध्यान देगी.''अपने सिलसिलेवार ट्वीट में पूर्व गृह और वित्त मंत्री ने कहा कि प्रथम कश्मीरी आईएएस टॉपर रहे फैसल ने जो कुछ भी कहा है, वह  सरकार को दोषी ठहराता है.उन्होंने कहा, ‘‘हालांकि दुखद है, लेकिन मैं आईएएस अधिकारी (अब इस्तीफा दे चुके) शाह फैसल को सलाम करता हूं. उनके बयान का हर शब्द सच है और भाजपा सरकार को दोषी ठहराने वाला है. दुनिया उनकी पीड़ा और आक्रोश पर ध्यान देगी.''फैसल ने सिविल सेवा अधिकारी पद से इस्तीफा दे दिया है.उन्होंने बुधवार को अपने फैसले की वजह "कश्मीर में लगातार हो रही हत्याओं" को बताया था और साथ ही कहा था कि कश्मीरी लोगों तक पहुंचने के केंद्र सरकार के प्रयासों में ‘‘ईमानदारी की कमी है.''

यह भी पढ़ें - IAS टॉपर शाह फैसल ने दिया इस्तीफा, इस राजनैतिक पार्टी में हो सकते हैं शामिल

उन्होंने इसके साथ ही ‘‘भारतीय मुसलमानों को हाशिये पर डाले जाने पर भी आक्रोश जाहिर किया था.''चिदंबरम ने कहा कि कुछ समय पहले ही " महान पुलिस अधिकारी" व पंजाब के पूर्व डीजीपी और मुंबई पुलिस के पूर्व आयुक्त जूलियो रिबेरो ने भी यही बात कही थी, लेकिन "शासकों की तरफ से उन्हें आश्वासन का एक शब्द तक भी नहीं मिला.''

यह भी पढ़ें- 'रेपिस्तान' ट्वीट को लेकर 2010 यूपीएससी टॉपर रहे नौकरशाह शाह फैसल के खिलाफ कार्रवाई

उन्होंने कहा, "हमारे देश के नागरिकों के ऐसे बयानों से हमारा सिर अफसोस और शर्म से झुक जाना चाहिए."मोदी सरकार को लेकर रिबेरो ने तब कहा था कि देश को समावेशी विकास की जरूरत है न कि कुछ वर्गों की. 

वीडियो- आईएएस की परीक्षा में टॉप करने वाले छात्र शाह फैसल 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com