विज्ञापन
This Article is From Jun 03, 2019

IAF Plane Missing: एयरफोर्स का AN 32 विमान 13 लोगों के साथ लापता, एयरक्राफ्ट से आखिरी बार 1 बजे हुआ था संपर्क

IAF Plane Missing: भारतीय वायुसेना का AN 32 विमान के लापता होने की खबर है. विमान से 1 बजे के बाद से कोई संपर्क नहीं हो सकहा है.

IAF Plane Missing: भारतीय वायुसेना का AN 32 विमान पायलट सहित 13 लोगों के साथ लापता.

नई दिल्ली:

IAF Plane Missing: भारतीय वायुसेना (IAF) का ट्रांसपोर्ट विमान AN 32 विमान लापता हो गया है. विमान से 1 बजे के बाद से कोई संपर्क नहीं हो सका है. AN 32 विमान ने असम के जोरहाट से दोपहर 12 बजकर 25 मिनट पर 8 क्रू मेंबर और 5 यात्रियों के साथ उड़ान भरी था. लापता विमान की तलाश जारी है. विमान को अरुणाचल प्रदेश के मेंचुका एडवांस लैंडिंग ग्राउंड पर पहुंचना था. लैंडिंग ग्राउंड चीन सीमा के काफी करीब है. वायुसेना ने विमान का तलाशी अभियान जोर शोर से शुरू कर दिया है. यह इलाका पहाड़ी और दुर्गम है. मौसम खराब होने की वजह से बचाव अभियान में भी दिक्कत आ रही है. बता दें कि AN-32 विमान रूस द्वारा डिजाइन किया ट्विन इंजन टर्बोप्रॉप ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट है, जिसका इस्तेमाल भारतीय वायुसेना द्वारा बीते चार दशकों से बड़े पैमाने पर किया जाता है.

लापता विमान की तलाश के लिए वायुसेना ने सुखोई-30 लड़ाकू विमान और C-130 स्‍पेशल ऑपरेशन विमान को रवाना किया है. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने वायुसेना के सह प्रमुख एयर मार्शल राकेश सिंह भदौरिया से इस मामले में बात की. रक्षा मंत्री ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी. उन्‍होंने बताया कि 'सह वायुसेना प्रमुख ने मुझे विमान की तलाश के लिए उठाए जा रहे कदमों की जानकारी दी. मैं विमान में सवार सभी लोगों की सुरक्षा के लिए प्रार्थना करता हूं.'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
बहराइच में सोती हुई बच्ची पर किया भेड़िये ने हमला, आखिर कब खत्म होगा आदमखोर का आतंक
IAF Plane Missing: एयरफोर्स का AN 32 विमान 13 लोगों के साथ लापता, एयरक्राफ्ट से आखिरी बार 1 बजे हुआ था संपर्क
हाथरस का दर्दः टक्कर से 60 मीटर दूर गिरे लोग, झाड़ियों में फंसे रहे घायल, हामिद का तो संसार ही उजड़ गया
Next Article
हाथरस का दर्दः टक्कर से 60 मीटर दूर गिरे लोग, झाड़ियों में फंसे रहे घायल, हामिद का तो संसार ही उजड़ गया
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com