मैं अब समाजवादी पार्टी में नहीं हूं : सपा के संकट पर बोले रामगोपाल यादव

मैं अब समाजवादी पार्टी में नहीं हूं : सपा के संकट पर बोले रामगोपाल यादव

रामगोपाल यादव (फाइल फोटो)

खास बातें

  • परिवार की लड़ाई में अखिलेश का दिया साथ
  • पार्टी ने छह साल के लिए निकाला
  • मुलायम के चचेरे भाई हैं रामगोपाल
मुंबई:

बीजेपी के साथ कथित तौर पर 'साठगांठ' करने को लेकर समाजवादी पार्टी से निष्कासित किये जाने के एक दिन बाद रामगोपाल यादव ने सोमवार को कहा कि वह अब पार्टी में नहीं हैं. रामगोपाल उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के करीबी माने जाते हैं और वह पार्टी प्रमुख मुलायम सिंह यादव के चचेरे भाई हैं.

शहर से बाहर जाने के क्रम में उड़ान भरने से पहले मुंबई हवाई अड्डे पर उन्होंने संवाददाताओं से संक्षिप्त बातचीत में कहा, ''मैं अब समाजवादी पार्टी में नहीं हूं.'' वह कल मुंबई में थे.

मुलायम ने शनिवार को भाजपा के साथ मिलीभगत का आरोप लगाते हुए रामगोपाल को छह वर्षों के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया था. वह समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव भी थे.

रामगोपाल ने कल मुंबई से एक बयान जारी कर कहा था कि वह ''धर्मयुद्ध'' में हमेशा अपने भतीजे अखिलेश के साथ रहेंगे. उन्‍होंने हालांकि मुलायम को अपना राजनीतिक गुरू बताया था.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com