विज्ञापन
This Article is From Nov 27, 2014

मैं आश्वस्त हूं, शिवसेना जल्द हमारी सरकार में शामिल होगी : देवेंद्र फडणवीस

मैं आश्वस्त हूं, शिवसेना जल्द हमारी सरकार में शामिल होगी : देवेंद्र फडणवीस
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस
मुंबई:

पूर्व सहयोगियों में हाल में हुए मनमुटाव के बावजूद बीजेपी ने गुरुवार को घोषणा की कि महाराष्ट्र में चार सप्ताह पुरानी सरकार में शिवसेना को शामिल करने के मुद्दे पर वह पार्टी (शिवसेना) के साथ फिर बातचीत शुरू करेगी।

मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने संवाददाताओं से कहा, कल से वरिष्ठ बीजेपी नेता देवेंद्र प्रधान और चंद्रकांत पाटिल शिवसेना के नेताओं से बातचीत करेंगे।

फडणवीस ने कहा, यह केवल बीजेपी और शिवसेना कार्यकर्ताओं की ही नहीं, बल्कि महाराष्ट्र के लोगों की भी इच्छा है कि शिवेसना सरकार में शामिल हो। उन्होंने कहा, बीजेपी भी चाहती है कि शिवसेना सरकार में शामिल हो। हम इसका पूरा समर्थन करेंगे।

फडणवीस ने कहा, हमने हाल में विधानसभा चुनाव अलग-अलग लड़ा, लेकिन हम 25 साल से साथ थे। शिवसेना केंद्र में हमारी सरकार का भी हिस्सा है। उन्होंने कहा, प्रधान और पाटिल शिवसेना से बातचीत शुरू करेंगे। किसी भी मुद्दे से निपटने के लिए उनके पास पूरा अधिकार है। जरूरत होने पर वे मुझसे और पार्टी नेतृत्व से मशविरा करेंगे।

फडणवीस ने कहा, मैं आश्वस्त हूं कि शिवसेना जल्द ही राज्य सरकार में शामिल होगी। अब तक, शिवसेना और बीजेपी के बीच परदे के पीछे वार्ता की खबरें थी, लेकिन फडणवीस ने आज औपचारिक तौर पर ऐलान कर दिया कि बातचीत फिर शुरू होगी।

बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह और शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे के बीच एक करार पर पहुंचने की खबरें है और फडणवीस सरकार में शिवसेना के 10 मंत्री हो सकते हैं, जिसमें कम से कम चार कैबिनेट रैंक के होंगे। इस बारे में हालांकि अभी पुष्टि नहीं हो पाई है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
महाराष्ट्र सरकार, शिवसेना, भाजपा, भाजपा-शिवसेना, देवेंद्र फडणवीस, उद्धव ठाकरे, अमित शाह, Maharashtra Government, Shiv Sena, BJP-Shiv Sena, Devendra Fadnavis, Uddhav Thackeray, Amit Shah
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com