विज्ञापन
This Article is From May 05, 2015

इस्लामिक स्टेट में शामिल हुए हैदराबाद के छात्र की सीरिया की लड़ाई में मौत : खुफिया एजेंसी

इस्लामिक स्टेट में शामिल हुए हैदराबाद के छात्र की सीरिया की लड़ाई में मौत : खुफिया एजेंसी
हैदराबाद: आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट में शामिल होने गए हैदराबाद के एक इंजीनियरिंग छात्र की मौत हो गई।

खुफिया विभाग से जुड़े सूत्रों ने एनडीटीवी को बताया कि हैदराबाद के रहने वाले 25 साल के हनीफ वसीम की सीरिया में लड़ाई के दौरान 15 मार्च को मौत हो गई। वह पिछले साल नवंबर में लंदन से सीरिया चला गया था।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक, हनीफ लंदन में इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहा था। यहीं उसका झुकाव इस्लामिक स्टेट की ओर हुआ। पुलिस का मानना है कि वह करीमगंज से एक दूसरे युवक को भी अपने साथ ले गया है। पुलिस उसकी जानकारी एकत्र करने में जुटी है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
आईएस, इस्लामिक स्टेट, सीरिया, हनीफ वसीम, हैदराबाद, IS, ISIS, Islamic State, Hanif Wasim, Hydrabad