जिला मुख्यालय से करीब 40 किलोमीटर दूर बारबती गांव में मामूली विवाद को लेकर एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी की मंगलवार को कुल्हाड़ी मारकर हत्या कर दी. नगर पुलिस अधीक्षक (बरगी) रवि चौहान ने बताया कि अशोक चक्रवर्ती (48) ने अपनी पत्नी रजनी (45) की कुल्हाड़ी से मार कर हत्या कर दी.
उन्होंने कहा कि उसकी पत्नी उसे अपने माता-पिता के घर जाने के लिए कह रही थी. इसी को लेकर हुए विवाद पर उसने रजनी पर कुल्हाड़ी से कई जगह वार किया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. चौहान ने बताया कि आरोपी पर हत्या का मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है.
जब तक महिला की गलती नहीं होती, तब तक पुरुष कोई गलती नहीं कर सकता : इमरती देवी
मध्य प्रदेश: आबकारी अफसर के ठिकानों पर लोकायुक्त के छापे, करोड़ों की संपत्ति का खुलासा
कॉन्सटेबल ने डाली सोशल मीडिया पर पुलिसकर्मियों की मांगों वाली पोस्ट, MP पुलिस ने लिया ऐसा एक्शन
Video: मध्य प्रदेश की महिला मंत्री इमरती देवी ने दिया विवादित बयान
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं