विज्ञापन
This Article is From Dec 06, 2014

गिरिराज सिंह का 'राज़' खोलने वाले एसपी का तबादला

गिरिराज सिंह का 'राज़' खोलने वाले एसपी का तबादला
फाइल फोटो
पटना:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मंत्रिमंडल में राज्यमंत्री बने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता गिरिराज सिंह का राज़ खोलने वाले बिहार राज्य मानवाधिकार आयोग के पुलिस अधीक्षक (एसपी) अमिताभ कुमार दास का तबादला कर दिया गया है।  

बिहार गृह विभाग द्वारा शनिवार को जारी अधिसूचना के मुताबिक, दास को मानवाधिकार आयोग से हटाकर पुलिस अधीक्षक, नागरिक सुरक्षा आयुक्त बना दिया गया है और अब एसएम वकील अहमद को राज्य मानवाधिकार आयोग का नया पुलिस अधीक्षक बनाया गया है।

एसपी ने गिरिराज को मोदी के मंत्रिमंडल में जगह मिलने के एक दिन बाद विशेष शाखा के महानिरीक्षक जेएस गंगवार को एक रिपोर्ट भेजी थी, जिसमें कहा गया था कि गिरिराज सिंह का संबंध जातीय संगठन रणवीर सेना से है।

रिपोर्ट में यह भी कहा गया था कि एक जून 2012 को रणवीर सेना के प्रमुख ब्रह्मेश्वर मुखिया की हत्या के बाद गिरिराज ने संवेदना प्रकट करते हुए मीडिया को दिए बयान में ब्रह्मेश्वर को 'गांधीवादी' बताया था और श्रद्धांजलि देने ब्रह्मेश्वर के गांव भी गए थे।

एसपी की रिपोर्ट पर राज्य मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष जस्टिस (रिटायर्ड) बिलाल नजाकी ने दास को कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए पूछा था कि उन्होंने किस अधिकार से विशेष शाखा के पुलिस महानिरीक्षक को रिपोर्ट सौंपी।

भाजपा के नेताओं ने भी इस रिपोर्ट का विरोध किया था। पार्टी नेताओं ने दास को 'विवादास्पद अधिकारी' बताते हुए उन्हें निलंबित करने की मांग की थी। गनीमत है कि महकमे ने कार्रवाई के नाम पर दास का सिर्फ तबादला ही किया।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
बिहार, गिरिराज सिंह, बीजेपी, अमिताभ कुमार दास, रणवीर सेना, ब्रह्मेश्वर मुखिया, Bihar, Giriraj Singh, BJP, Amitabh Kumar Das, Ranbeer Sena, Brahmeshwar Mukhiya
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com