
Huge Fire At Beirut Port: बेरूत बंदरगाह (Beirut port) पर गुरुवार को भयानक आग (Huge Fire) लग गई. आग के कारण पोर्ट पर ऊंची-ऊंची लपटें उठती हुई देखीं गई. एएफपी संवाददाता के अनुसार, पिछले माह विस्फोटों के कारण थर्राए बेरूत में यह दूसरी बड़ी घटना है. इस विस्फोट में कम से कम 190 लोगों को जान गंवानी पड़ी थी.पिछले माह हुआ यह विस्फोट इतना शक्तिशाली था कि शहर के कई हिस्से हिल गए थे. धमाके की वजह से घरों की खिड़कियों के कांच तक टूट गए. पोर्ट पर बड़ी मात्रा में अमोनियम नाइट्रेट रखे जाने के कारण यह विस्फोट हुआ था.
गुरुवार को पोर्ट पर धुएं के उठते गुबार ने लोगों को एक माह पहले के हादसे की याद ताजा कर दी. सेना के अनुसार, गोदाम में लगे ऑयल और टायरों में आग लगने के कारण यह हादसा हुआ.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं