विज्ञापन

मयूर विहार में कैफे समेत कई दुकानों में लगी भीषण आग, लाखों का सामान जलकर खाक

मयूर विहार फेज 2 में नीलम माता मंदिर के पास यूनिफॉर्म बनाने वाली दुकान और कैफे में आग लग गई. जानकारी के अनुसार इस आग से 12 से 15 दुकानों को नुकसान पहुंचा है.

मयूर विहार में कैफे समेत कई दुकानों में लगी भीषण आग, लाखों का सामान जलकर खाक
नई दिल्ली:

दिल्ली के मयूर विहार फेज 2 में सोमवार तड़के एक बहुमंजिला इमारत में भीषण आग लग गई, जिससे एक यूनिफॉर्म बनाने वाली दुकान और नीलम माता मंदिर के पास स्थित एक कैफे को नुकसान पहुंचा है. यहां रखा सामान जलकर खाक हो गया है. आग लगने से पास की कई दुकान को भी नुकसान पहुंचा है. स्थानीय लोगों ने आग देखते ही इसकी सूचना पुलिस को दी. जिसके बाद आग पर काबू पाने और बुझाने के लिए दमकल गाड़ियां भेजी गईं. किसी के हताहत होने या घायल होने की कोई खबर नहीं है.

12-15 दुकानें आग से प्रभावित

दिल्ली फायर सर्विस के डिप्टी चीफ फायर ऑफिसर एसके दुआ ने बताया, "कल रात 11:40 बजे दिल्ली फायर सर्विस को कैफ़े में आग लगने की सूचना मिली. जब दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं, तब तक आग इमारत की तीनों मंजिलों तक फैल चुकी थी, यहां 25 दमकल गाड़ियां काम पर लगी हुई हैं. अभी तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है, हमने छत से एक व्यक्ति को बचाया है. हमारे एक दमकलकर्मी आग की वजह से घायल हो गए, हमने उन्हें अस्पताल भेज दिया है. उचित वेंटिलेशन न होने के कारण आग फैल गई. परिसर में 25-30 दुकानें हैं और 12-15 दुकानें आग से प्रभावित हैं. आग पर अभी काबू पा लिया गया है."

ये भी पढ़ें- 10 रुपये वाले डॉक्‍टर साहब, रोज करते हैं 300 लोगों का इलाज, 45 सालों से कर रहे सेवा

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Previous Article
लॉरेंस बिश्नोई से दुश्मनी खत्म करने के लिए 5 करोड़ दो, वरना बाबा सिद्दीकी से बुरा हाल : सलमान खान को धमकी
मयूर विहार में कैफे समेत कई दुकानों में लगी भीषण आग, लाखों का सामान जलकर खाक
चंडीगढ़ में आज हरियाणा बीजेपी नेताओं की बैठक, शपथ ग्रहण की तैयारियों पर होगी चर्चा
Next Article
चंडीगढ़ में आज हरियाणा बीजेपी नेताओं की बैठक, शपथ ग्रहण की तैयारियों पर होगी चर्चा
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com