विज्ञापन
This Article is From Aug 20, 2018

ऐसे करें केरल बाढ़ पीड़ितों की मदद

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी केरल को 500 करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है, लेकिन वास्तविकता यह है कि इस समय केरल को जितनी भी मदद की जाए, कम है.

ऐसे करें केरल बाढ़ पीड़ितों की मदद
केरल की मदद के लिये देश-विदेश से लोग सामने आ रहे हैं
नई दिल्ली: बाढ़ की विभीषिका झेल रहे केरल में अब भले ही पानी उतरने लगा है, लेकिन लाखों की तादाद में लोग राहत शिविरों में बसे हुए हैं, और केरल को फिर से पटरी पर लाने के लिए जितनी मदद मिल सके, कम है... देश-दुनिया से आर्थिक मदद के साथ-साथ राहत सामग्री भी पहुंचाई जा रही है, और बचाव कार्यों के लिए भी जगह-जगह से सेनाओं की टुकड़ियां पहुंच चुकी हैं... प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी केरल को 500 करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है, लेकिन वास्तविकता यह है कि इस समय केरल को जितनी भी मदद की जाए, कम है. मुख्यमंत्री पिनारायी विजयन ने भी मदद की अपील की है, और कहा है कि जितनी आर्थिक सहायता की जाए, कम है... सो, अब आपमें से भी जो लोग केरलवासियों को मदद के रूप में सामान भेजना चाहते हैं, वे जिलाधिकारियों के एमरजेंसी ऑपरेशन सेंटरों से संपर्क कर सकते हैं. इन सेंटरों के लिए टोल-फ्री नंबर 1077 है.

केरल के साथ देश : बाढ़ पीड़ितों की मदद को बढ़े हाथ, आप भी दें साथ...

इसके अलावा मुख्यमंत्री आपदा राहत कोष (CMDRF) के ज़रिये आर्थिक सहायता भी दी जा सकती है, जो पूरी तरह से इनकम टैक्स से मुक्त होगी. इस रकम को विदेशी योगदान नियंत्रण अधिनियम (2010) से भी छूट मिलेगी.


UAE में भारतीय मूल के कारोबारियों ने केरल बाढ़ पीड़ितों को दी 12.5 करोड़ की मदद

मुख्यमंत्री आपदा राहत कोष में सहायता देने के लिए

donation.cmdrf.kerala.gov.in पर जाएं...
  • डोनेट मैन्यू पर क्लिक करें, और ऑनलाइन डोनेशन फॉर्म भरें...
  • ईमेल आईडी, नाम तथा फोन नंबर भरने के लिए कहा जाएगा...
  • इसके बाद आपको पेमेंट गेटवे पर रीडायरेक्ट किया जाएगा, जहां आप नेटबैंकिंग, क्रेडिट कार्ड या डेबिट कार्ड से भुगतान कर सकते हैं...

#IndiaForKerala: मदद करें, 24 घंटे का विशेष अभियान

चेक/ड्राफ्ट से भी कर सकते हैं सहायता...
प्रधान सचिव (वित्त) कोषागार,
मुख्यमंत्री आपदा राहत कोष,
सचिवालय,
तिरुअनंतपुरम - 695001

Kerala Floods: बाढ़ से तबाह केरल और वहां के लोगों की मदद के लिए अखिलेश यादव ने की यह भावुक अपील

ऑनलाइन योगदान दें...
खाता संख्या : 67319948232
बैंक : स्टेट बैंक ऑफ इंडिया
शाखा : सिटी ब्रांच, तिरुअनंतपुरम
IFS कोड : SBIN0070028
पैन नंबर : AAAGD0584M
दान लेने वाले का नाम : CMDRF

केरल तबाह हो रहा है, लाखों लोग मदद मांग रहे हैं...

यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस तथा क्यूआर कोड (QR code) साउथ इंडियन बैंक, फेडरल बैंक तथा स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के लिए लिस्टेड हैं...

PayTm के ज़रिये सहायता...
  • PayTm के होम स्क्रीन पर ही बटन उपलब्ध करवाया गया है...
  • इसके अतिरिक्त दानदाता इस लिंक का प्रयोग भी कर सकते हैं - m.p-y.tm/Kerala-CMDRF
  • किसी भी तरह का अतिरिक्त शुल्क नहीं लिया जाएगा...
  • इसके लिए क्यूआर कोड (QR code) भी उपलब्ध है...
केरल में भीषण बाढ़ से भारी तबाही​
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
जम्‍मू-कश्‍मीर चुनाव : पहले चरण में किस पार्टी में कितने करोड़पति उम्‍मीदवार? जानिए कितनी है औसत संपत्ति
ऐसे करें केरल बाढ़ पीड़ितों की मदद
कंगना रनौत को 'इमरजेंसी' पर राहत नहीं, 6 सितंबर को फिल्म नहीं होगी रिलीज
Next Article
कंगना रनौत को 'इमरजेंसी' पर राहत नहीं, 6 सितंबर को फिल्म नहीं होगी रिलीज
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com