राव इंद्रजीत सिंह की फाइल तस्वीर
नई दिल्ली:
रक्षा राज्यमंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने उम्मीद जताई कि पाकिस्तान पठानकोट एयरबेस पर हमले के साजिशकर्ताओं के खिलाफ कार्रवाई करेगा। उन्होंने कहा कि उम्मीद है कि पाकिस्तान कार्रवाई करेगा, क्योंकि वहां से उठने वाली आवाजें संकेत दे रही हैं कि वे इस बार कुछ कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि यह अंतरराष्ट्रीय दबाव की वजह से भी हो सकता है।
सिंह ने कहा कि पूरी दुनिया आतंकवाद से त्रस्त है और आतंकियों का एक अड्डा पाकिस्तान भी है, तो वहां पर आतंकवाद खत्म करना पूरे विश्व की जिम्मेदारी भी है। उन्होंने यह भी कहा कि हमारे मंत्री (रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर) ने कहा है कि पाकिस्तानी जांचकर्ताओं को पठानकोट एयरबेस के भीतर जाने की इजाजत नहीं दी जाएगी।
सिंह ने कहा कि पूरी दुनिया आतंकवाद से त्रस्त है और आतंकियों का एक अड्डा पाकिस्तान भी है, तो वहां पर आतंकवाद खत्म करना पूरे विश्व की जिम्मेदारी भी है। उन्होंने यह भी कहा कि हमारे मंत्री (रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर) ने कहा है कि पाकिस्तानी जांचकर्ताओं को पठानकोट एयरबेस के भीतर जाने की इजाजत नहीं दी जाएगी।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं