विज्ञापन
This Article is From Dec 13, 2015

हुड्डा सरकार ने हेराल्ड को कौड़ियों के दाम दी कीमती जमीन : विज

हुड्डा सरकार ने हेराल्ड को कौड़ियों के दाम दी कीमती जमीन : विज
चंडीगढ़: हरियाणा के वरिष्ठ मंत्री अनिल विज ने शनिवार को आरोप लगाया कि राज्य की पूर्ववर्ती भूपेंद्र सिंह हुड्डा सरकार ने 10 साल पहले एसोसिएटेड जर्नल्स लिमिटेड (एजेएल) को पंचकूला में एक प्रमुख जगह पर 3,360 वर्ग मीटर का प्लॉट नियमों में ढील देते हुए कौड़ियों के दाम पर दे दिया था।

हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री ने अंबाला में पत्रकारों से कहा, 'यह अब एजेएल की संपत्ति है जिसे पूर्ववर्ती हुड्डा सरकार ने हरियाणा में 2005 में सत्ता में आने के छह महीने बाद ही पंचकूला के सेक्टर 6 में प्रमुख प्लॉट दिया था। क्योंकि यह तथ्य अब सामने आया है, उम्मीद करते हैं कि मामले की जांच होगी क्योंकि समूचा नेशनल हेराल्ड मामला अदालत के समक्ष है।'
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com