लखनऊ और उन्नाव ज़िले के कुछ गाँवों में 14 लोगों की ज़हरीली शराब पीने से मौत हो गई है। मृतकों ने मलीहाबाद इलाक़े के दतरी गाँव से कच्ची शराब ख़रीद कर पी थी।
ये गाँव लखनऊ-उन्नाव ज़िले के सीमा पर पड़ती है। मरने वालों में से लोग उन्नाव और लखनऊ के मलीहाबाद इलाके के एक गाँव के रहने वाले हैं।
ख़बरों के मुत़ाबिक शराब पीने के बाद इन सभी लोगों ने पेट दर्द और आँखों से साफ़ न दिखने की शिकायत की जिसके बाद इन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया।
पुलिस ने एहतियातन सभी 35 लोगों को अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती करा दिया है, जिनमें से कुछ की हालत गंभीर बनी हुई है।
शराब पीने वालों में से 2 लोगों ने एनडीटीवी संवाददाता को बताया कि इन्होंने काफी कम मात्रा यानि 100 ग्राम शराब पी थी, जिसके बाद इनकी भी तबियत खराब होने लगी और ये घबराहट में देर रात अस्पताल पहुंचे।
अस्पताल में भर्ती कराये गए सभी लोगों का इलाज कर रहे बलरामपुर अस्पताल के चिकित्सक डॉ. सर्वेश सिंह के अनुसार अस्पताल में भर्ती किए गए सभी मरीज़ों को पेट दर्द, उल्टी और चक्कर आने की शिकायतें हैं जिनका इलाज किया जा रहा है, लेकिन पक्के तौर पर फिलहाल कुछ कहा नहीं जा सकता।