विज्ञापन
This Article is From Sep 13, 2016

ऑनर किलिंग : प्यार की दी सजा, लड़की के पिता ने हत्या कर जलायी लाश

ऑनर किलिंग : प्यार की दी सजा, लड़की के पिता ने हत्या कर जलायी लाश
अमरावती: अमरावती में ऑनर किलिंग का मामला सामने आया है और आरोप एक पुलिसवाले पर लगा है. मामले में पुलिस उपनिरीक्षक तुकाराम ढोके सहित 5 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस के मुताबिक, ढोके ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है.

वारदात 4 महीने पुरानी है, लेकिन खुलासा अब जाकर हुआ है. पुलिस के मुताबिक, अमरावती के सचिन सिमोलिया वाशीम जिले के पुलिस उपनिरीक्षक तुकाराम ढोके की बेटी से प्यार करता था. लेकिन लड़की के घरवालों को यह बात पसंद नहीं थी.

बावजूद इसके दोनों ने 1 अप्रैल 2016 को भाग कर शादी कर ली थी. नाराज ढोके ने धोखे से सचिन को घर बुलाया. बेटी को घर में रहने को कह सचिन को घुमाने ले गए. जंगल में ले जाकर अपने बेटे और भांजे के साथ मिलकर 25 अप्रैल को पहले सचिन की हत्या की फिर सबूत मिटाने के लिए लाश को जला दिया. गले में मंगलसूत्र पहना दिया था. ताकि अगर लाश मिले भी तो पुलिस उसे महिला समझ गुमराह रहे.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
महाराष्ट्र, अमरावती, ऑनर किलिंग, लड़के की हत्या, Amravati, Honor Killing, Boy Killed
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com