विज्ञापन
This Article is From Jul 29, 2015

केंद्रीय गृह मंत्रालय ने केजरीवाल के दो खास अफसरों का तबादला किया

केंद्रीय गृह मंत्रालय ने केजरीवाल के दो खास अफसरों का तबादला किया
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: केंद्रीय गृह मंत्रालय ने दिल्ली सरकार के दो बड़े अफसरों का तबादला कर दिया है। वैट कमिश्नर विजय कुमार को लक्षद्वीप और शिक्षा निदेशक पद्मिनी सिंगला को गोवा ट्रांसफर कर दिया गया है।

ये दोनों ही आईएएस अफसर केजरीवाल सरकार के ख़ास थे और ऐसे अहम विभाग में प्रमुख थे, जो केजरीवाल की सरकार में सबसे ज़्यादा तवज्जो पा रहे थे।

वैट विभाग यानी वो विभाग जिस पर दिल्ली सरकार के कुल राजस्व का 70 फीसदी जुटाने का ज़िम्मा होता है। यही नहीं केजरीवाल सरकार जितनी भी सब्सिडी या नई योजना ला रही है, उसके लिए पैसे का इंतजाम इसी वैट डिपार्टमेंट पर मुख्य रूप से निर्भर करता है।

शिक्षा विभाग हाल के दिल्ली बजट में सबसे ज्यादा फोकस में रहा। केजरीवाल सरकार ने शिक्षा का बजट दोगुना करके करीब 9836 करोड़ रुपये कर दिया, जिससे नए स्कूल और कॉलेज खोले जा सकें। यही नहीं दिल्ली सरकार शिक्षा के लिए नई नीति भी बना रही है।

ऐसे में इन दोनों विभाग के प्रमुख अफसरों का तबादला किए जाने से केंद्र सरकार और दिल्ली सरकार के बीच पहले से तल्ख रिश्तों में और कड़वाहट आ सकती है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
दिल्ली सरकार, अरविंद केजरीवाल, आम आदमी पार्टी सरकार, केंद्रीय गृह मंत्रालय, दिल्ली के अफसरों का तबादला, Delhi Government, Arvind Kejriwal, Aam Aadmi Party Government, Home Ministry, Delhi Officers Transfer