नई दिल्ली:
गृह मंत्रालय वरिष्ठ आईएएस अधिकारी राजेंद्र कुमार के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई कर सकता है जो दिल्ली सरकार में गृह सचिव के पद को छोड़ने के स्पष्ट निर्देशों के बावजूद पद पर बने हुए हैं।
आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के भी सचिव कुमार को दिल्ली का गृह सचिव पद छोड़ने के गृह मंत्रालय के आदेश का पालन नहीं करने के लिए 'कारण बताओ नोटिस' भेजा जाएगा जो उन्होंने दिल्ली सरकार के आदेश के बाद संभाला था।
दिल्ली सरकार ने वरिष्ठ आईएएस अधिकारी धर्मपाल को गृह सचिव के पद से हटा दिया था, जिसके बाद कुमार ने यह जिम्मेदारी संभाली। दिल्ली सरकार ने दिल्ली की भ्रष्टाचार निरोधक शाखा के प्रमुख के तौर पर मुकेश मीणा की नियुक्ति को लेकर आप सरकार और उपराज्यपाल नजीब जंग के बीच गतिरोध के बाद यह कदम उठाया था।
गृह मंत्रालय ने एजीएमयूटी कैडर के 1992 बैच के आईएएस अधिकारी अश्विनी कुमार की दिल्ली सरकार में नए सचिव के तौर पर नियुक्ति को भी निरस्त कर दिया है।
आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के भी सचिव कुमार को दिल्ली का गृह सचिव पद छोड़ने के गृह मंत्रालय के आदेश का पालन नहीं करने के लिए 'कारण बताओ नोटिस' भेजा जाएगा जो उन्होंने दिल्ली सरकार के आदेश के बाद संभाला था।
दिल्ली सरकार ने वरिष्ठ आईएएस अधिकारी धर्मपाल को गृह सचिव के पद से हटा दिया था, जिसके बाद कुमार ने यह जिम्मेदारी संभाली। दिल्ली सरकार ने दिल्ली की भ्रष्टाचार निरोधक शाखा के प्रमुख के तौर पर मुकेश मीणा की नियुक्ति को लेकर आप सरकार और उपराज्यपाल नजीब जंग के बीच गतिरोध के बाद यह कदम उठाया था।
गृह मंत्रालय ने एजीएमयूटी कैडर के 1992 बैच के आईएएस अधिकारी अश्विनी कुमार की दिल्ली सरकार में नए सचिव के तौर पर नियुक्ति को भी निरस्त कर दिया है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं