विज्ञापन
This Article is From Apr 08, 2012

गृह मंत्रालय ने 26/11 के आरोपियों पर पीएमओ को दस्तावेज सौंपा

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और पाकिस्तानी राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी के बीच रविवार की दोपहर के भोजन पर होने वाली मुलाकात से पहले गृह मंत्रालय ने रविवार को प्रधानमंत्री कार्यालय को 26/11 के मुंबई आतंकवादी हमलों के साजिशकर्ताओं के बारे में एक दस्तावेज सौंपा है जिसमें लश्कर-ए-तैयबा संस्थापक हाफिज सईद भी शामिल है।

आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि गृह मंत्रालय ने प्रधानमंत्री कार्यालय को संपूर्ण डाजियर सौंपा है जिसमें पाकिस्तानी आतंकवादियों के तार मुंबई हमलों से जुड़े होने के साक्ष्य हैं। इससे मुद्दे को पाकिस्तानी शिष्टमंडल के साथ उठाने में मदद मिलेगी।

दस्तावेजों में हमलावरों द्वारा इस्तेमाल सिम काडोर्ं के बारे में जानकारी है। मुंबई की एक अदालत के समक्ष कसाब का बयान और 26/11 के जांचकर्ताओं की केस डायरी, 10 हमलावरों के टेलीफोन बातचीत के अंश और अंगुलिया के निशान आदि का ब्योरा भी है। दस्तावेज में जीपीएस के फोरेंसिक विश्लेषण, आतंकवादियों द्वारा इस्तेमाल गोला.बारूद एवं अन्य उपकरणों की जानकारी भी शामिल है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
26/11, Mumbai Attack, Pakistan Commission, India, मुंबई हमला, पाकिस्तानी आयोग, भारत दौरा, Home Ministry, PMO
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com