
गृहमंत्री राजनाथ सिंह रमजान के दौरान सीज़फ़ायर के फ़ैसले की अधिकारियों से समीक्षा करेंगे.
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
गृहमंत्री सीजफायर के फ़ैसले की अधिकारियों से समीक्षा करेंगे.
गृहमंत्री कुपवाड़ा भी जाएंगे, जहां आर्मी पैट्रोल पार्टी पर हमला हुआ था
सीज फायर के उल्लंघन के बीच गृहमंत्री का दौरा काफी अहम माना जा रहा है
यह भी पढ़ें : कश्मीर : बांदीपुरा जिले में आर्मी कैंप पर आतंकी हमला, ग्रेनेड लॉन्चर का किया प्रयोग
पुलिस अधिकारी ने कहा, "सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के सैनिकों ने जवाबी हमला नहीं किया. पाकिस्तानी गोलाबारी से कोई हताहत नहीं हुआ है और न ही कोई नुकसान हुआ है." यह बैठक पाकिस्तान के अनुरोध पर हुई थी, जिसमें दोनों पक्षों ने युद्धविराम समझौते का सम्मान करने पर सहमति जताई थी.आपको बता दें कि भारत और पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर शांति सुनिश्चित करने के लिए 'गोलीबारी रोकने' का फैसला सोमवार को ही किया था. पाकिस्तान के संघर्षविराम का उल्लंघन करने के कारण सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के दो जवानों की मौत हो गई थी. पाकिस्तान की ओर से यह हरकत उस समय की गई थी जब कुछ दिन पहले ही दोनों देशों के डीजीएमओ की हुई बातचीत में 2003 में संघर्ष विराम के समझौते को लागू करने का फैसला किया गया था.
यह भी पढ़ें : BSF-पाक रेंजर्स सीमा पर गोलीबारी रोकने, शांति सुनिश्चित करने पर सहमत
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं