महाराष्ट्र के नासिक शहर में बुधवार को एक अस्पताल के बाहर ऑक्सीजन टैंकर लीक होने से से 20 से अधिक लोगों को जान गंवानी पड़ी है.जानकारी के अनुसार, यह हादसा शहर के जाकिर हुसैन अस्पताल के पास हुआ. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी प्रमुख जेपी नड्ढा ने हादसे पर दुख जताते हुए मारे गए लोगों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की.. अमित शाह ने अपने ट्वीट में लिखा, 'नासिक शहर के एक अस्पताल में ऑक्सीजन गैसलीक होने से हुई दुर्घटना का समाचार सुनकर व्यथित हूं. इस हादसे में जिन लोगों ने अपनों को खोया है, उनकी इस अपूरणीय क्षति पर अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं.'बीजेपी प्रमुख जेपी नड्ढा ने भी नासिक में अस्पताल के ऑक्सीजन लीक हादसे पर शोक जताया है. उन्होंने ट्वीट में लिखा, मेरी संवेदनाएं इस हादसे में जान गंवाने वालों के परिजनों के साथ हैं.'
नासिक, महाराष्ट्र में अस्पताल के ऑक्सीजन टैंक में गैस लीक होने के कारण मरीजों की मृत्यु होने की दुर्भाग्यपूर्ण घटना से बेहद व्यथित हूँ। इस हादसे में अपने प्रियजनों को खोने वाले परिवारों के प्रति मेरी गहरी शोक संवेदनाएं। मैं सभी अन्य मरीज़ों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूँ।
— President of India (@rashtrapatibhvn) April 21, 2021
The tragedy at a hospital in Nashik because of oxygen tank leakage is heart-wrenching. Anguished by the loss of lives due to it. Condolences to the bereaved families in this sad hour.
— Narendra Modi (@narendramodi) April 21, 2021
दिल्ली : अस्पतालों में ऑक्सीजन सप्लाई की समस्या बड़ी, दिल्ली पुलिस ऐसे पहुंचा रही मदद
नासिक के एक अस्पताल में ऑक्सिजन लीक होने से हुई दुर्घटना का समाचार सुन व्यथित हूँ। इस हादसे में जिन लोगों ने अपनों को खोया है उनकी इस अपूरणीय क्षति पर अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूँ। बाकी सभी मरीजों की कुशलता के लिए ईश्वर से प्रार्थना करता हूँ।
— Amit Shah (@AmitShah) April 21, 2021
नासिक, महाराष्ट्र के एक अस्पताल में हुए ऑक्सीजन लीक होने से हुई दुर्घटना से दुखी हूं। मेरी संवेदनाएं इस हादसे में जान गंवाने वालों के परिजनों के साथ हैं। इस घटना में घायल लोगों और अन्य मरीज़ों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूँ।
— Jagat Prakash Nadda (@JPNadda) April 21, 2021
गौरतलब है जाकिर हुसैन अस्पताल में इस हादसे के बाद 80 में से जिन 31 पेशेंट को ऑक्सीजन की जरूरत थी, उन्हें दूसरे अस्पताल में शिफ्ट किया गया.गैस पूरे एरिया में फैल गई जिसके कारण कुछ देर के लिए घबराहट की स्थिति निर्मित हो गई थी.राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के नेता माजिद मेनन ने ट्वीट करके कहा है कि ऑक्सीजन लीक के जिम्मेदार लोगों पर कार्रवाई होना चाहिए. उन्होंने ट्वीट में लिखा, 'नासिक में टैंकर से ऑक्सीजन लीक होने के कारण कई लीटर ऑक्सीजन का नुकसान हुआ और अस्पताल में घबराहट की स्थिति निर्मित हो गई. इस लापरवाही के लिए जो भी जिम्मेदार हैं, उनकी पहचान होनी चाहिए और उन्हें सजा मिलनी चाहिए.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं