हिसार:
हिसार लोकसभा क्षेत्र के लिए होने वाले उपचुनाव के लिए मंगलवार शाम प्रचार समाप्त हो गया। यहां मतदान बृहस्पतिवार को होगा और मतगणना 17 अक्टूबर को होगी। राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री और हिसार से सांसद भजनलाल का गत जून में निधन हो जाने पर यहां उपचुनाव कराया जा रहा है। इस सीट के लिए त्रिकोणीय मुकाबला माना जा रहा है। हरियाणा जनहित कांग्रेस (हजकां) और भजनलाल के पुत्र कुलदीप बिश्नोई, इंडियन नेशनल लोकदल (इनोले) के अजय चौटाला और यहां से तीन बार सांसद रह चुके कांग्रेस के जय प्रकाश के बीच कड़ा मुकाबला है। इस बीच गांधीवादी अन्ना हजारे पक्ष हिसार लोकसभा उपचुनाव को जन लोकपाल विधेयक पर एक 'जनमत संग्रह' के रूप में देख रही है। उसने लोकपाल विधेयक पारित न कराने के लिए कांग्रेस को दोषी ठहराते हुए लोगों से अपील की है कि वह कांग्रेस उम्मीदवार को वोट न दें।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
हिसार, उपचुनाव, प्रचार, समाप्त, मतदान