विज्ञापन
This Article is From Jul 09, 2015

जून में लोगों को खूब मिली नौकरियां : नौकरी डॉट कॉम

जून में लोगों को खूब मिली नौकरियां : नौकरी डॉट कॉम
प्रतीकात्मक तस्वीर
नई दिल्ली: लेखा और वित्त उद्योग की अगुवाई में पिछले महीने नियुक्ति गतिविधियों में उल्लेखनीय तेजी दर्ज की गई। इससे धारणा में सुधार का संकेत मिलता है।

जॉब पोर्टल नौकरी डॉट कॉम ने कहा कि पिछले महीने नियुक्तियों के लिहाज से लेखा या वित्त उद्योग में साल दर साल सर्वाधिक वृद्धि दर्ज की गई।

मासिक आधार पर भर्ती के रुख पर नजर रखने वाला नौकरी जॉब स्पीक इंडेक्स पिछले महीने 11 फीसदी बढ़कर 1,749 पर पहुंच गया। मई में यह 1,572 पर था।

नौकरी डॉट कॉम ने एक बयान में कहा, 'जहां नियुक्ति में सर्वाधिक वृद्धि लेखा.वित्त उद्योग में दर्ज की गई, बैंकिंग, आईटी-साफ्टवेयर, आईटी-हार्डवेयर और दूरसंचार उद्योग में भी इस दौरान नियुक्ति गतिविधियों में तेजी रही।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
जॉब पोर्टल, नौकरी डॉट कॉम, नौकरी जॉब स्पीक इंडेक्स, Job Portal, Naukri.com, Naukri Job Speak Index
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com