हिंदुजा समूह के सह-अध्यक्ष गोपीचंद हिंदुजा ने मंगलवार को कहा कि 2024 तक 5,000 अरब डॉलर की अर्थव्यवस्था का लक्ष्य हासिल किया जा सकता है लेकिन तेज गति प्राप्त करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई वाली सरकार को ब्रिटिश तरीके से काम करने वाली देश की नौकरशाही में बदलाव लाने की जरूरत है. उन्होंने यह भी कहा कि उनकी कंपनी भारत में 20 अरब डॉलर से अधिक निवेश करने को इच्छुक रही है लेकिन वह चाहती है कि इस काम में यहां आने वाली बाधाएं दूर हों और कारोबार की सुगमता हो.
हिंदुजा ने भारत आर्थिक सम्मेलन 2019 में कहा, ‘‘अर्थव्यवस्था को 5,000 अरब डॉलर करने का लक्ष्य हासिल करने लायक है. मोदी ने जो पहल की हैं, वह काफी बढ़िया है और उनका दृष्टिकोण शानदार है लेकिन उनकी टीम को तेजी से काम करना होगा.'' उन्होंने कहा कि भारत में ब्रिटिश तौर-तरीके वाले नौकरशाह अभी भी है जबकि ब्रिटेन पहले ही अपने नौकरशाही में बदलाव ला चुका है.
हिंदुजा ने कहा, ‘‘सबसे पहले हम यह देखना चाहेंगे कैसे हमारे नौकरशाह में बदलाव लाया जाता है. करीब 6-7 साल पहले हमने भारत में 20 अरब डॉलर निवेश करना चाहा. जब हमने इस पर काम शुरू किया, हमने कई बाधाओं को देखा और कारोबार करना आसान नहीं लगा. लेकिन जब मोदी ने कारोबार सुगमता की पहल शुरू की, हमें लगा चीजें ठीक होंगी. लेकिन बदलाव की गति और तेज होनी चाहिए.'' उन्होंने कहा कि उनकी कंपनी भारत में निवेश करना चाहेगी क्योंकि भारत में दुनिया के अन्य देशों के मुकाबले ज्यादा अवसर हैं.
VIDEO: कन्हैया कुमार का नरेंद्र मोदी पर निशाना-पीएम बनते ही भूल गए सभी मुद्दे
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं