विज्ञापन
This Article is From Apr 12, 2015

मुसलमानों और ईसाइयों की करानी होगी नसबंदी : हिंदू महासभा की नेता साध्वी देवा ठाकुर

जींद:

हिंदू महासभा की एक नेता ने विवादास्पद बयान देते हुए कहा कि मुसलमानों और ईसाइयों की बढ़ती जनसंख्या को देखते हुए इस समुदाय के लोगों की नसबंदी करानी होगी, क्योंकि उनकी बढ़ती जनसंख्या हिंदुओं के लिए खतरा है।

महासभा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष साध्वी देवा ठाकुर ने विश्राम गृह में पत्रकार सम्मेलन में कहा, 'मुसलमान और ईसाइयों की आबादी दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। इस पर अकुंश लगाने के लिए केंद्र को आपातकाल लगाना होगा और उनकी नसबंदी करानी होगी ताकि इनकी आबादी न बढ़ पाए।' उन्होंने हिंदुओ से भी आह्वान किया कि वे अधिक से अधिक बच्चे पैदा करें ताकि उसका विश्व पर प्रभाव हो।

उन्होंने एक अन्य विवादास्पद देते हुए कहा, 'मस्जिदों और गिरजाघरों में देवी देवताओं की मूर्तियां लगाई जानी चाहिए।' उन्होंने हरियाणा में नाथूराम गोड़से की प्रतिमा लगाने का जोरदार समर्थन किया।

 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
हिंदू महासभा, साध्वी देवा ठाकुर, नसबंदी, मुसलमानों और ईसाइयों की नसबंदी, आपातकाल, विवादास्पद बयान, Hindu Mahasabha, Sadhvi Deva Thakur, Sterilisation, Forced Sterilisation
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com