विज्ञापन
This Article is From Jul 20, 2020

देश के इन राज्यों में बीते 24 घंटे में कोरोना के सबसे ज्यादा केस, टॉप-5 से दिल्ली बाहर

महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में कोरोना के सर्वाधिक 9518 नए मामले दर्ज किए गए हैं. राज्य में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 3.10 लाख के पार पहुंच गया है.

देश के इन राज्यों में बीते 24 घंटे में कोरोना के सबसे ज्यादा केस, टॉप-5 से दिल्ली बाहर
इन राज्यों में आए कोरोना के सबसे ज्यादा मामले (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:

देश में कोरोना वायरस का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. भारत में COVID-19 से अब तक संक्रमित हुए लोगों का आंकड़ा 11 लाख के पार जा चुका है. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सोमवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक, बीते 24 घंटे यानी एक दिन में देश में 40,000 से ज्यादा COVID-19 के नए मामले आए हैं. यह एक दिन में कोरोना केस का सबसे बड़ा आंकड़ा है. जिन पांच राज्यों में पिछले 24 घंटे में कोरोना के सबसे ज्यादा मामले दर्ज किए गए हैं, उनमें महाराष्ट्र शीर्ष पर है. बीते कुछ दिनों से कोरोना के मामलों में खासी तेजी देखी गई है.

आंकड़ों के अनुसार, महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में कोरोना के सर्वाधिक 9518 नए मामले दर्ज किए गए हैं. राज्य में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 3.10 लाख के पार पहुंच गया है. महाराष्ट्र के बाद आंध्र प्रदेश में 5,041 नए मामले, तमिलनाडु में 4,979 केस, कर्नाटक में 4,120 और पश्चिम बंगाल में 2,278 नए मामले आए हैं. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली शीर्ष 5 राज्यों की सूची से बाहर हो गया है.     

वहीं, पिछले 24 घंटों में COVID-19 की वजह से हुई मौतों के मामले में भी महाराष्ट्र शीर्ष पर है. महाराष्ट्र में कोरोना से एक दिन में 258 लोगों की मौत हुई है. वहीं, कर्नाटक में  91, तमिलनाडु में 78, आंध्र प्रदेश में 56 और उत्तर प्रदेश में 38 लोगों की इस बीमारी की वजह से जान गई है. 

स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में सर्वाधिक 40,425 नए मामले सामने आए हैं. यह एक दिन में आए सबसे ज्यादा मामले हैं. इसी के साथ कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 11,18,043 पर पहुंच गया है. पिछले 24 घंटों में 681 लोगों की मौत हुई है जिसके बाद कुल मृतकों की संख्या 27,497 पर पहुंच गई है. 7,00087 लोग इस बीमारी को हराने में सफल हुए हैं. 

वीडियो: बिहार में गहराता कोरोना संकट, पटना पहुंची केंद्र सरकार की टीम

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
बहराइच में सोती हुई बच्ची पर किया भेड़िये ने हमला, आखिर कब खत्म होगा आदमखोर का आतंक
देश के इन राज्यों में बीते 24 घंटे में कोरोना के सबसे ज्यादा केस, टॉप-5 से दिल्ली बाहर
हाथरस का दर्दः टक्कर से 60 मीटर दूर गिरे लोग, झाड़ियों में फंसे रहे घायल, हामिद का तो संसार ही उजड़ गया
Next Article
हाथरस का दर्दः टक्कर से 60 मीटर दूर गिरे लोग, झाड़ियों में फंसे रहे घायल, हामिद का तो संसार ही उजड़ गया
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com