विज्ञापन
This Article is From Jun 19, 2014

उत्तरकाशी में भारी बारिश से भागीरथी नदी उफान पर

देहरादून:

पिछले दो दिनों से भारी बारिश के चलते भागीरथी नदी में उफान आने के बाद बुधवार को उत्तरकाशी जिले मे अलर्ट जारी कर दिया गया।

उत्तरकाशी के जिलाधिकारी श्रीधर बाबू अददांकी ने बताया कि पिछले दो दिनों में भारी बारिश के चलते भागीरथी नदी उफान पर है। इस समय वह 1102 मीटर के खतरे के निशान से सिर्फ दो मीटर नीचे बह रही है, इसलिए अलर्ट जारी करते हुए अधिकारियों से इस पर नजर बनाए रखने को कहा गया है।

उन्होंने कहा कि तिलोथ, पुरीखेर और वाल्मीकि बस्ती को तीन संवेदनशील स्थानों के रूप में चिह्नित किया गया है और वहां लगातार चौकसी बरती जा रही है।

हालांकि, अधिकारी ने साफ किया कि घबराने की कोई जरूरत नहीं है और प्रशासन पूरी तरह से चौकस और किसी भी स्थिति का सामना करने को तैयार है। पिछले साल आई आपदा में रुद्रप्रयाग, चमोली और पिथौरागढ़ जिलों के अलावा उत्तरकाशी जिला भी सर्वाधिक प्रभावित स्थानों में से एक था।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
उत्तरकाशी, उत्तराखंड में बारिश, भागीरथी, Uttarkashi, Rain In Uttarakhand, Bhagirathi