खुफिया एजेंसियों की तरफ से कोलकाता और इसके बंदरगाह पर आतंकी हमले की आशंका की चेतावनी के बाद नौसेना ने यहां बंदरगाह से अपने दो जंगी जहाजों को वापस समंदर में बुला लिया है। पुलिस के आला अधिकारियों का कहना है कि उन्हें इस बारे में केंद्रीय खुफिया एजेंसियों से जानकारी मिली है और इसके बाद बंदरगाह और शहर में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है।
नौसेना दिवस समारोहों के तहत 6 नवंबर तक पर्यटकों के देखने के लिए बंदरगाह पर लगाए गए नौसेना के दो जंगी जहाजों - आईएनएस खुखरी और आईएनएस सुमित्रा को अचानक वापस बुला लिया गया। दिल्ली में आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि जंगी जहाजों को वापस बुलाया जाना एक एहतियाती उपाय है।
हालांकि, यह पूछे जाने पर कि क्या आतंकवादी अलर्ट को लेकर जहाजों को वापस बुलाया गया है, रक्षा सीआरपीओ ग्रुप कैप्टन टीके सिंघा ने कहा, नहीं, इसका आतंकवादी अलर्ट से कोई लेना-देना नहीं है। जहाजों को वापस बुलाया जाना पूरी तरह से संचालन कारणों को लेकर है।
कोलकाता में जारी किए गए एक रक्षा प्रेस बयान में कहा गया है कि दो जंगी जहाजों को शीघ्रता से वापस बुलाए जाने के संक्षिप्त नोटिस पर भारतीय जंगी जहाजों के कार्रवाई के लिए तैयार होने की मुस्तैदी जाहिर हुई है, जिन्हें खिदिरपुर में लगाया गया था। पूर्वी नौसेना कमान मुख्यालय के संचालन आदेश पर ये दोनों जंगी जहाज अज्ञात कारणों से समुद्र में वापस बुलाए जाने के कुछ घंटों के अंदर ही नौवहन के लिए तैयार थे।
(इनपुट भाषा से भी)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं